नई दिल्ली: 25 जनवरी को राहुल गांधी जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल में राष्ट्रीय ध्वज फैलाएंगे। साथ ही इसके दो दिन बाद 27 जनवरी को अनंतनाग के रास्ते यात्रा श्रीनगर में प्रवेश करने वाली है। यात्रा अब तक 125 दिनों में 3,400 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। यात्रा ने अभी तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब को कवर किया है। इसी के साथ राहुल गांधी ने यात्रा के 125वें दिन टी-शर्ट के ऊपर जैकेट भी पहन ली है। बता दें, राहुल गांधी की जैकेट को लेकर काफी विवाद हुआ था और आमजन सहित भाजपा ने राहुल गांधी से यही सवाल पूछा था कि वह केवल टी-शर्ट पहनकर ही यात्रा क्यों कर रहे हैं? इस दौरान राहुल गांधी की टी- शर्ट की मूल्य की भी काफी चर्चा हुई थी।

बूंदाबांदी के चलते राहुल ने पहनी जैकेट

आज सुबज कठुआ के हटली मोढ़ से जब राहुल गांधी यात्रा शुरू की, तब वह जैकेट में नजर आए। यात्रा के दौरान मौसम का मिजाज भी बिगड़ा हुआ था। ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश हो रही थी। बता दें कि इस पदयात्रा में शिव सेना के नेता संजय राउत भी नजर आए। बता दें कि जब भारत जोड़ो यात्रा राष्ट्रीय राजधानी में पिछले सप्ताह प्रवेश की थी, उस समय पारा 7 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा था।
मां सोनिया गांधी सहित यूजर्स ने राहुल से कंपकपाती ठण्ड में टी- शर्ट पहनने की पूछी थी वजह

राहुल गांधी के केवल टी-शर्ट पहनने पर सोशल मीडिया यूजर्स, भाजपा नेता और उनकी मां और पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने वजह पूछी थी और कहा था कि तुम्हें ठण्ड नहीं लगती? वहीं कड़ाके की ठंड के बावजूद टी-शर्ट पहनने के सवाल राहुल गांधी ने जवाब दिया था कि….
राहुल ने केवल टी-शर्ट पहनने की बताई थी बड़ी वजह
राहुल गांधी ने कहा कि केरल में जब भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई थी। वहां मौसम गर्म और उमस भरा था। लेकिन जब हमने मध्य प्रदेश में प्रवेश किया तो वहां थोड़ी ठंड थी। इस दौरान एक दिन फटे कपड़ों में तीन गरीब बच्चियां मेरे पास आईं। जब मैंने उन्हें पकड़ा तो वे ठंड के चलते कांप रही थीं क्योंकि उन्होंने अच्छे और गरम कपड़े नहीं पहने थे। यह देखकर उस दिन मैंने फैसला किया कि जब तक मैं कांप नहीं जाऊंगा, मैं केवल एक टी-शर्ट पहनूंगा।
उन तीन लड़कियों को संदेश देना चाहते थे राहुल गांधी

इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा था कि जब मैं कांपने लगूंगा, तब सोचूंगा कि स्वेटर पहन लूं। मैं उन तीन लड़कियों को संदेश देना चाहता हूं कि अगर आपको ठंड लग रही है तो राहुल गांधी को भी ठंड लगेगी।
दिल्ली की 4 डिग्री में भी दिखे थे केवल टी-शर्ट में

देश की राजधानी दिल्ली पहुंची भारत यात्रा के दौरान राहुल गांधी महात्मा गांधी की समाधि राजघाट गए थे। उस समय दिल्ली में कंपा देने वाली ठंड पड़ रही थी और 4 डिग्री टेंपरेचर था। उतनी ठंड में भी जब राहुल गांधी नंगे पांव और उसी हाफ टीशर्ट में दिखे तो उनकी तस्वीर वायरल हो गई थी।
टी-शर्ट का मूल्य बना था चर्चा का विषय

वहीं अगर बात करें, राहुल गांधी की टी-शर्ट के मूल्य की तो उसकी काफी चर्चा हुई थी। राहुल गांधी की टी-शर्ट की कीमत 41,257 रुपये बताई गई थी। इस पर बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि ‘भारत, देखो।’ इस पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अतीत में पहने गए एक सूट और चश्मे की कीमत का हवाला देकर पलटवार किया था और कहा कि ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में उमड़े जनसैलाब से बीजेपी घबरा गई है।
Edit By Deshhit News