India New CDS: भारत को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिल गया है. बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक और सेना के पूर्वी कमान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान को नया CDS नियुक्त किया गया है. अनिल चौहान को चीन मामलों का भी एक्सपर्ट माना जाता है.
नई दिल्ली: कल देश को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) मिल गया है. लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान को नया CDS नियुक्त किया गया है. जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था, जिसके बाद से ही यह महत्वपूर्ण पद रिक्त था. देश को महीनों से उनके उत्तराधिकारी की तलाश थी जो अब पूरी हो गई है. सीडीएस का पद 9 महीने से भी ज्यादा समय से रिक्त था. अनिल चौहान CDS के साथ ही सैन्य मामलों के सचिव के तौर पर भी अपनी भूमिका निभाएंगे. अनिल चौहान कई सैन्य अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुके हैं. उन्हें चीन मामलों का भी एक्सपर्ट माना जाता है.

न्यू CDS अनिल चौहान ने कई अभियानों को सफलतापूर्वक दिया अंजाम

अनिल चौहान साल 2019 में बालाकोट हवाई हमले के दौरान महानिदेशक सैन्य अभियान (डीजीएमओ) थे. भारतीय लड़ाकू विमानों ने पुलवामा आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान के अंदर घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर को तबाह कर दिया था. लेफ्टिनेंट जनरल चौहान (सेवानिवृत्त) भारत के दूसरे सीडीएस के रूप में कार्यभार संभालने के बाद 4 स्टार रैंक के जनरल का पद ग्रहण करेंगे.
NSA अजीत डोभाल के साथ भी कर चुके है काम

देश के नए CDS अनिल चौहान पिछले साल पूर्वी सेना कमांडर के रूप में सेवानिवृत् हुए थे. सेवानिवृत्ति के बाद वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में सैन्य सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे थे. रक्षा मंत्रालय की और से जारी बयान में कहा गया है कि सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को अगले सीडीएस के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है. वह सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी काम करेंगे
आतंकवाद विरोधी अभियानों का है व्यापक अनुभव

लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान का जन्म 18 मई 1961 को हुआ था. उन्हें साल 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में कमीशन प्रदान किया गया था. लगभग 40 वर्षों से अधिक के अपने करियर में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने कई कमान, स्टॉफ और महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. उन्हें जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों का व्यापक अनुभव है.
Edited By Deshhit News