चाइल्ड पॉर्नोग्राफी और दुष्कर्म के वीडियो पोस्ट करने पर 23 ट्विटर अकाउंट ब्लॉक, एक्टिव हुई दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट

29 Sep, 2022
Deepa Rawat
Share on :
child pornography Ban on twitter

ट्विटर पर बच्चों से जुड़े अश्लील वीडियो पोस्ट करने के मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने 23 ट्विटर खाते ब्लॉक कर दिया है।

नई दिल्ली: ट्विटर पर बच्चों से जुड़े अश्लील वीडियो पोस्ट करने के मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने 23 ट्विटर खाते ब्लॉक कर दिया है। पिछले दिनों दिल्ली महिला आयोग ने ट्विटर पर चाइल्ड पाॅर्नोग्राफी व दुष्कर्म के वीडियो पोस्ट करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था।

child pornography ban On twitter

आयोग ने ऐसे लोगों के खिलाफ पॉक्सो और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी। जांच में आरोप सही पाए गए। पुलिस ने ट्विटर को पत्र लिखकर तुरंत ऐसे अकाउंट्स को बंद करवा दिया। अब पुलिस अश्लील वीडियो व कंटेंट चलाने वाले लोगों की पहचान कर पहुंचने का प्रयास कर रही है। 

चार टीमें आरोपियों की पहचान में जुटीं

child pornography ban On twitter

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि साइबर क्राइम यूनिट की चार अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की पहचान में जुटी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिन अकाउंट से यह सब किया गया, उनमें अकाउंट इस्तेमाल करने वाले यूजर की डिटेल नहीं है। ऐसे में इनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। इस संबंध में ट्विटर से मदद मांगी गई है।

Edited By Deshhit News

News
More stories
PFI के बैन के बाद हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, समुदायों की मिश्रित आबादी में पुलिस की सक्रियता तेज जानें क्या है पूरा मामला
%d bloggers like this: