क्या है यूपी सरकार की न्यू फिल्म पौलिसी?

25 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: 22 फरवरी 2023 को योगी सरकार ने उत्तर – प्रदेश फिल्म नीति 2023 को मंजूरी दे दी है। यूपी में इसकी मांग की जा रही थी। मांग करने वालों में भोजपूरी स्टार और सांसद निरुहुआ भी शामिल थे। बॉलीवुड के कई कलाकार इस बारे में कई बार सीएम योगी आदित्यनाथ से मिल चुके थे। यूपी में बनने वाली फिल्म सिटी में बनने वाली फिल्मों पर भी नई फिल्म नीति लागू होगी।

ये भी पढ़े: कौन है अमृतपाल सिंह? जिसे माना गया पंजाब से लेकर दिल्ली में हड़कंप का जिम्मेदार।

यूपी सरकार ने 2023 के लिए नई फिल्म नीति को दी मंजूरी

बता दें, फिल्म नीति में अवधी, बज्र, बुंदेली या भोजपुरी में बनने पर लागत की 50 फीसदी सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। अग्रेंजी, हिंदी या अन्य भाषाओं में बनने वाली फिल्मों के लागत का 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

filmmakers will be able to get subsidy of up to Rs 3 crore

स्टूडियो और लैब की स्थापना के लिए 25 प्रतिशत यानि अधिकतम 50 लाख तक की सब्सिडी दी जाएगी। पूर्वांचल, विध्यांचल, बुंदेलखण्ड में स्टूडियो औरप लैब खोले जाने पर 35 प्रतिशत यानि अधिकतम 50- लाख होगी। बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया था।

cm yogi adityanathdeshhit newsKiya Hai New Film policykiya hai up sarkar ki news film policyKiya hai Yogi Adityanath ki new film policynew film policyuttar Pradeshuttar pradesh latest newsUttar Pradesh Updated Newswhat is new film policy

Edit By Deshhit News

News
More stories
कौन है अमृतपाल सिंह? जिसे माना गया पंजाब से लेकर दिल्ली में हड़कंप का जिम्मेदार।