नई दिल्ली: 22 फरवरी 2023 को योगी सरकार ने उत्तर – प्रदेश फिल्म नीति 2023 को मंजूरी दे दी है। यूपी में इसकी मांग की जा रही थी। मांग करने वालों में भोजपूरी स्टार और सांसद निरुहुआ भी शामिल थे। बॉलीवुड के कई कलाकार इस बारे में कई बार सीएम योगी आदित्यनाथ से मिल चुके थे। यूपी में बनने वाली फिल्म सिटी में बनने वाली फिल्मों पर भी नई फिल्म नीति लागू होगी।
ये भी पढ़े: कौन है अमृतपाल सिंह? जिसे माना गया पंजाब से लेकर दिल्ली में हड़कंप का जिम्मेदार।

बता दें, फिल्म नीति में अवधी, बज्र, बुंदेली या भोजपुरी में बनने पर लागत की 50 फीसदी सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। अग्रेंजी, हिंदी या अन्य भाषाओं में बनने वाली फिल्मों के लागत का 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

स्टूडियो और लैब की स्थापना के लिए 25 प्रतिशत यानि अधिकतम 50 लाख तक की सब्सिडी दी जाएगी। पूर्वांचल, विध्यांचल, बुंदेलखण्ड में स्टूडियो औरप लैब खोले जाने पर 35 प्रतिशत यानि अधिकतम 50- लाख होगी। बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया था।
cm yogi adityanath, deshhit news, Kiya Hai New Film policy, kiya hai up sarkar ki news film policy, Kiya hai Yogi Adityanath ki new film policy, new film policy, uttar Pradesh, uttar pradesh latest news, Uttar Pradesh Updated News, what is new film policy
Edit By Deshhit News