अजनाला पुलिस थाने पर हमले की घटना पर कंगना का बयान आया सामने, कहा- मैंने जो भविष्यवाणी की थी वो सही थी।

25 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर में अजनाला पुलिस थाने पर हमले की घटना सामने आई। ‘वारिस पंजाब दे’ चीफ और खालिस्तानी नेता अमृतपाल के समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों के साथ भारी संख्या में अजनाला पुलिस थाने पर हमला किया। इसके बाद पंजाब पूरे देश में चर्चाओं में आ गया। अब इस मामले पर बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत का बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि दो साल पहले की गई मेरी भविष्यवाणी सही थी।

ये भी पढ़े: क्या है यूपी सरकार की न्यू फिल्म पौलिसी?

बॉलीवुड की ‘धाकड़’ गर्ल कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा….

2 साल पहले की मेरी भविष्यवाणी...', अमृतसर बवाल पर कंगना रनौत का बड़ा बयान |  bollywood actress Kangana Ranaut statement On amritsar Ajnala Station  matter - Hindi Oneindia

बॉलीवुड की ‘धाकड़’ गर्ल कंगना रनौत देश सहित इंडस्ट्री के गंभीर मुद्दों पर बेबाक राय रखती हैं। वहीं, अभिनेत्री ने पंजाब की हालिया घटना पर फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए गैर- खालिस्तानी सिखों को एक बड़ी सलाह दी है। बता दें, कंगना का बयान अमृतसर के अजनाला में अमृतपाल के समर्थकों के हुड़दंग के बाद आया है। कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है, मैंने दो साल पहले भविष्यवाणी की थी। मुझ पर कई मामले दर्ज किए गए थे। मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। मेरी कार पर पंजाब में हमला किया गया था, लेकिन वहीं हुआ ना जो मैंने कहा था। अब समय है गैर-खालिस्तानी सिखों को वहां की स्थिति और इरादा साफ करें।’

किसान आंदोलन के समय कंगना ने महिलओं को लेकर दी थी विवादित टिप्पणी

13 एकड़ जमीन की मालिक बुजुर्ग महिला ने कंगना रनौत को लताड़ा - सारी दुनिया

बता दें, किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक टिप्पणी की थी। कंगना ने बठिंडा के बहादुरगढ़ जंडिया गांव की रहने वाले बुजुर्ग महिला महिंदर कौर को लेकर कहा था कि 100-100 रुपए लेकर महिलाएं किसान आंदोलन के धरने में शामिल हो रही हैं। जिसके बाद महिंदर कौर की तरफ से कंगना पर मानहानि का केस दर्ज करवाया गया था और बठिंडा कोर्ट ने वारंट जारी भी किया था। इन सबके बीच जब कंगना शिमला से चंडीगढ़ जा रही थी तो पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर किसानों ने उन्हें घेर लिया था। किसानों ने कंगना को, किसान आंदोलन और महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी पर माफी मांगने के लिए कहा था लेकिन पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए कंगना को वहां से निकाल दिया था। 

लवप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में हुआ था हंगामा

जिसके लिए सुलग उठा अमृतसर, निकल आईं बंदूक-तलवारें..., जानिए कौन है लवप्रीत  सिंह तूफान? - Punjab caught fire guns swords came out release Khalistan  supporters know who is Lovepreet Singh ...

बता दें कि गुरुवार को पंजाब में लवप्रीत सिंह को अजनाला पुलिस ने वरिंदर सिंह नाम के एक शख्स की शिकायत पर एक व्यक्ति के किडनैपिंग और मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद गुरुवार 23 फरवरी को पंजाब के अमृतसर में जमकर बवाल हुआ । यहां हनीप्रीत तूफान के हजारों समर्थक अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर पहुंचे और तलवारें लहराईं। जिसमें कई पुलिसकर्मियों घायल हो गए थे।

अमृतपाल सिंह के इशारे पर हुआ था सारा हंगामा

Amritsar violence lovepreet singh ajnala court orders release who is toofan  punjab police amritpal Singh - Lovepreet Toofan: कौन है अमृतपाल का साथी  'तूफान', क्यों हुआ बवाल, कैसे पंजाब पुलिस भी दिखी

बता दें, लवप्रीत की गिरफ्तारी के बाद यह सारा हंगामा अमृतपाल सिंह के इशारे पर किया गया था। अमृतपाल सिंह ‘वारिस पंजाब दे’ नामक संगठन से जुड़ा है। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले 30 सितंबर 2021 को पंजाब के एक्टर और एक्टिविस्ट दीप सिद्धू ने ‘वारिस पंजाब दे’ नाम का संगठन बनाया गया था। दीप सिद्धू ने इस संगठन को बनाने के पीछे पंजाब के हक की लड़ाई को आगे बढ़ाने को अपना उद्देश्य बताया था।

हंगामे के बाद पंजाब पुलिस ने लवप्रीत को कर दिया था रिहा

VIJAY UPADHYAY - Supporters of Khalistani extremist Amritpal Singh attack Ajnala  police station in Amritsar,many police personnel injured

बता दें, फरवरी 2022 में दीप सिद्धू की मौत हो गयी तो ‘वारिस पंजाब दे’ नामक संगठन पर अमृतपाल सिंह ने अपना कब्जा कर लिया। पूरे हंगामे के बाद पंजाब पुलिस को अमृतपाल सिंह और उनके दंगाई समर्थकों के सामने झुकना पड़ा और पंजाब पुलिस ने किडनैपिंग और मारपीट के आरोपित लवप्रीत तूफान को जेल से रिहा कर दिया। जिसके बाद हालिया घटनाक्रम और अपने साथ हुई घटना पर अब कंगना का बयान सामने आया है।

Ajnala Police StationAmritpal Singhdeshhit newskangana ranautLovepreet SinghPANJABPanjab latest newsPanjab updated NEWSstatement

Edit By Deshhit News

News
More stories
क्या है यूपी सरकार की न्यू फिल्म पौलिसी?
%d bloggers like this: