क्या है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मातृभूमि योजना?

25 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: 22 फरवरी 2023 बजट पेश होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मातृभूमि योजना की जानकारी दी थी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार मातृभूमि योजना की शुरुआत करने जा रही है।

ये भी पढ़े: अजनाला पुलिस थाने पर हमले की घटना पर कंगना का बयान आया सामने, कहा- मैंने जो भविष्यवाणी की थी वो सही थी।

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ व कार्यान्वयन  प्रक्रिया

योजना का मकसद गांव छोड़कर विदंशों में बसे भारतीयों को वापस लाना है। इस योजना के तहत अप्रवासी भारतीय अपने गांव में पूर्वंजों के नाम पर कुछ अच्छा कर सकते हैं। कोई अप्रवासी पूर्वजों के नाम पर अपने गांव में कुछ करना चाहता है तो सरकार उसकी मदद करेगी।

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन | दस्तावेज | UP Mathrubhumi  Scheme

बता दें, अप्रवासी भारतीयों को इसके लिए गांव में सरकारी जमीन मुहैया कराई जाएगी और इसके जरिए अपने पूर्वंजों के नाम पर कम्यूनिटी सेंटर या लाइब्रेरी के तौर पर कुछ नया कर सकते हैं। इसके लिए अप्रवासी भारतीय और सरकार के बीच एक एमओयू साइन किया जाएगा। एमओयू के बाद उसेक पैतृक गांव में एक सरकारी जमीन एलोट की जाएगी।

CM Yogi Adiyanathdeshhit newskiya hai up ki matrabhumi scemeMatrabhumi ScemeUttar Pradesh GovernmentUttar Pradesh Newswhat is Matrabhumi Sceme

Edit By Deshhit News

News
More stories
अजनाला पुलिस थाने पर हमले की घटना पर कंगना का बयान आया सामने, कहा- मैंने जो भविष्यवाणी की थी वो सही थी।
%d bloggers like this: