नई दिल्ली: 22 फरवरी 2023 बजट पेश होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मातृभूमि योजना की जानकारी दी थी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार मातृभूमि योजना की शुरुआत करने जा रही है।

योजना का मकसद गांव छोड़कर विदंशों में बसे भारतीयों को वापस लाना है। इस योजना के तहत अप्रवासी भारतीय अपने गांव में पूर्वंजों के नाम पर कुछ अच्छा कर सकते हैं। कोई अप्रवासी पूर्वजों के नाम पर अपने गांव में कुछ करना चाहता है तो सरकार उसकी मदद करेगी।

बता दें, अप्रवासी भारतीयों को इसके लिए गांव में सरकारी जमीन मुहैया कराई जाएगी और इसके जरिए अपने पूर्वंजों के नाम पर कम्यूनिटी सेंटर या लाइब्रेरी के तौर पर कुछ नया कर सकते हैं। इसके लिए अप्रवासी भारतीय और सरकार के बीच एक एमओयू साइन किया जाएगा। एमओयू के बाद उसेक पैतृक गांव में एक सरकारी जमीन एलोट की जाएगी।
CM Yogi Adiyanath, deshhit news, kiya hai up ki matrabhumi sceme, Matrabhumi Sceme, Uttar Pradesh Government, Uttar Pradesh News, what is Matrabhumi Sceme
Edit By Deshhit News