किराड़ी में पानी की किल्लत: लोग परेशान, अधिकारी लापरवाह!

02 Jun, 2024
Head office
Share on :

किराड़ी, दिल्ली: राजधानी दिल्ली के किराड़ी इलाके में पानी की किल्लत से लोग बेहाल हैं। पिछले 15 दिनों से इलाके में पानी की आपूर्ति ठप है। लोगों ने बताया कि पहले जो पानी आ रहा था वह दूषित था जिसके कारण कई लोग बीमार भी पड़ गए।

लोगों की परेशानी:

  • लोगों ने बार-बार जल बोर्ड और प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
  • जल बोर्ड के जेई का रवैया भी लोगों के प्रति उदासीन है।
  • लोग टैंकरों के लिए इंतजार करते रहते हैं, लेकिन टैंकर कभी नहीं आते।
  • मजबूरन लोगों को बोरवेल का पानी पीना पड़ रहा है या फिर बाजार से पानी की बोतलें खरीदनी पड़ रही हैं।

स्थानीय लोगों का कहना:

लोगों ने बताया कि उनके घरों में कई दिनों से पानी नही आ रहा 15 दिन पहले भी जो पानी आया था उसे पीकर इलाके के लोग बीमार हो रहे है लोगों ने बताया कि जल बोर्ड कई बार शिकायत दर्ज कराई हैं जेई से भी बात की तो जेई का व्यहवार भी लोगों के साथ ठीक नही रहा इलाके लोगों ने बताया, साथ ही जल बोर्ड के अधिकारी लोगों को मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान कर रहे हैं स्थानीय जनता ने बताया कि पानी का टेंकर रोज भेजने को बोलते हैं और लोग अपने घरों से बर्तनों को लेकर पानी लेने भी पहुंचते हैं लेकिन उन्हें टेंकर के इंतजार करने के अलावा कुछ नही मिलता, लोगो को बिना पानी के ही मायूस होकर अपने घर लौटना पड़ता हैं, किराड़ी की जनता फिलहाल बोरबेल का पानी पी रहे है, या बाजार से पानी की बोतल खरीद के पानी पी कर जीवन यापन कर रहे है, अब देखना ये होगा कि प्रशासन कब दिल्ली की जनता की सुनती हैं I

रिपोर्ट – रोनित मौर्य

News
More stories
दिल्ली में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, घर का सामान जलकर खाक, कोई हताहत नहीं!