अलीपुर: पुलिस ने ऑटो लिफ्टिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया, दो आरोपी गिरफ्तार, 3 वाहन बरामद!

02 Jun, 2024
Head office
Share on :

अलीपुर, दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में बढ़ रही ऑटो लिफ्टिंग की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए अलीपुर थाना पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी के तीन वाहन बरामद किए हैं।

राजधानी दिल्ली में हो रही ऑटो लिफ्टिंग की वारदातों को देखते हुए अलीपुर थाना पुलिस की टीम ने बीती रात पेट्रोलिंग के दौरान दो ऑटो लिफ्टरों को स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज की पीछे नेशनल हाईवे 44 से दो ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है. इलाके में हो रही वरदातो को देखते हुए एसीपी अलीपुर ऋषि कुमार व अलीपुर एसएचओ शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में बीती रात इलाके में पेट्रोलिंग को तेज किया गया जिसके चलते ऑटो लिफ्टरो को गिरफ्तार किया गया है


गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक एक स्कूटी बरामद की गई है आरोपी के पास से जो वाहन बरामद किए गए हैं वह अलीपुर व राजधानी दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके से चोरी किए गए थे. आरोपियों को उसे वक्त गिरफ्तार किया गया जिस वक्त आरोपी किसी शिकार की तलाश में हाईवे पर इंतजार कर रहे थे लेकिन आरोपियों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया.


गिरफ्तार आरोपी की पहचान तिबरा कांत गुप्ता गांव-अहिल्यापुर, समसपुर थाना-इस्लाम नगर, जिला-बदायूं, यूपी के रूप में हुई। दूसरे की पहचान करन यादव पुत्र छोटे लाल यादव निवासी ग्राम-खंडुआ, पोस्ट-उबेटी जिला-बदायूं, यूपी के रुप हुई है गिरफ्तार दोनों आरोपियों से अलीपुर थाना पुलिस की टीम पूछताछ में जुटी है अलीपुर थाना पुलिस की टीम का दावा है की गिरफ्तारी के बाद इलाके का कुछ और आपराधिक मामले में खुल सकते हैंI

रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन

News
More stories
किराड़ी में पानी की किल्लत: लोग परेशान, अधिकारी लापरवाह!