गुरुवार को हुए बिहार विधानसभा सत्र में हंगामा इतना बढ़ गया कि स्पीकर को मार्शल बुलाने पड़े. जिसके बाद मार्शल ने हंगामा कर रहे विधायकों को उठाकर बाहर निकाला. मिली जानकारी के अनुसार ये विधायक भाकपा माले के हैं. इसके पहले बुधवार को ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायकों ने भी हंगामा किया था.
मालूम हो, बिहार विधानसभा में यह स्थिति लगातार दूसरे दिन बनी है और इसकी वजह है राज्य में कानून व्यवस्था के हालात जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पांचवे संस्करण में करेंगे छात्रों से बातचीत
इस मामले पर सीपीआई के विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता का कहना है, ‘महिलाओं पर हत्याओं और अत्याचारों का सिलसिला जारी है. हिंदू-मुस्लिम का बंटवारा कर तनाव को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. हम इस पर चर्चा करना चाहते थे. लेकिन यह सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने हमें मार्शलों की मदद से सदन से बाहर निकाल दिया.’
हंगामे के दौरान भाकपा माले के विधायकों को विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने समझाया, लेकिन वे नहीं माने. सदन में कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा कर रहे कुल आठ विधायकों को सदन से बाहर कर दिया गया. इस पूरी कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मार्शल कैसे एक-एक करके विधायकों को सदन से निकालकर बाहर बिठा देते हैं. इस दौरान विधायक लगातार नारे लगाते सुने जा सकते हैं. दरअसल, AIMIM विधायक अख्तरुल इमान सीमांचल में नदियों और कटाव का मुद्दा उठा रहे थे. इसे लेकर वह कार्य स्थगन प्रस्ताव की मांग कर रहे थे.