UP Elections 2022: सपा की पहली लिस्ट जारी, कैरान सीट से सपा ने नाहिद हसन को टिकट दिया

24 Jan, 2022
Head office
Share on :

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है। इसके लिए सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों घोषित कर दिया है। राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इन सबके साथ नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब सामने आने लगी है। पहली लिस्ट में 159 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में अखिलेश यादव का भी नाम शामिल है.  अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं सपा के दिग्गज नेता आजम खान को पार्टी ने रामपुर से मैदान में उतारा है, जबकि उनके बेटे अब्दुल्लाहआजम खान स्वार सीट से दावेदारी पेश करेंगे. 

बीते कुछ दिनों सुर्खियों में चल रहे कैरान सीट से समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन को टिकट दिया है. नाहिद हसन गैंगस्टर ऐक्ट में जेल में बंद हैं. हाल ही में बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह ऊंचाहार से मनोज पांडे दावेदारी पेश करेंगे.

News
More stories
रानीपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी से प्रशांत राय ने किया नामांकन
%d bloggers like this: