रानीपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी से प्रशांत राय ने किया नामांकन

24 Jan, 2022
Head office
Share on :

कहा -जनता इस बार अपने बुनियादी मुद्दों पर वोट करेगी और जाति-धर्म व बंटवारे पर आधारित नफरती राजनीति को नकार देगी

Uttarakhand Election 2022 उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के चुनाव के लिए 14 फरवरी को होने वाले चुनाव की प्रक्रिया नामांकन दाखिल करने के साथ शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू शाम तीन बजे तक हरिद्वार के कलेक्ट्रेट भवन में अपना नामांकन कर सकेंगे. 

इस बीच आज रानीपुर विधानसभा चुनाव-2022 के लिए चौथे दिन सोमवार को रानीपुर विधान से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत राय ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रशांत राय ने कहा की रानीपुर की मतदाता चुनाव की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उन्होंने ईमानदार राजनीति की शुरुआत का मन बना लिया है। और आम आदमी पार्टी हर एक को अच्छी शिक्षा- स्वास्थ्य, बिजली-पानी, रोजगार देने समेत सभी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के संकल्प के साथ जनता के बीच खड़ी है। मुझे पूरा यकीन है, जनता इस बार अपने बुनियादी मुद्दों पर वोट करेगी और जाति-धर्म व बंटवारे पर आधारित नफरती राजनीति को नकार देगी।

उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी विधानसभा की मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि कांग्रेस को वोट न दें, क्योंकि कांग्रेस को वोट देने का मतलब बीजेपी की सरकार बनाना है। हमें रानीपुर की भोलीभाली जनता पर पूरा भरोसा है,धोखा देने वाली और उनके पैसा को लूटने वाले विधायकों को हटाकर प्रशांत राय की राजनीति में भरोसा करेगी और आम आदमी पार्टी को चुनेगी।’

आपको बतादे की निर्वाचन आयोग की ओर से तय कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी। 31 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है। नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। प्रदेश की सभी 70 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक चलेगी। 10 मार्च को मतगणना होगी। इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

#dehradun-city-politics, #news #state #Uttarakhand Election 2022 ,#uttrakhandelection2022 , #Nomintion process Begins ,# Nomintion todayuttrakhand,# Election Nomintion, #Nomintion for Uttrakhand Election ,# Uttrakhand Politics ,#Dehradun-city-Politics , #उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 ,#उत्तराखण्ड चुनाव 2022 , #14 फ़रवरी से मतदान शुरू ,#उत्तराखण्ड न्यूज़ ,# नामाकन प्रकिया , #खबर उत्तराखण्ड , #नेशनल न्यूज़ #हरिद्वार खबर , #Hari ki padi haridwar #Haridwar News , #Ranipur Vidhan Sabha , #रानीपुर हरिद्वार

News
More stories
रानीपुर विधान सभा के विकास कार्यों को पूरा करने को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे है प्रशांत राय
%d bloggers like this: