बीजेपी की इस प्रचंड जीत के बीच जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में भाजपा कार्यालय पहुंचे, तो वहां पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया.

Election Results UP Vidhan Sabha 2022 Today: यूपी में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी, राज्य में जहां एक तरफ बड़े जनादेश के साथ वापसी करती हुई नजर आ रही है तो वहीं, दूसरी तरफ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे योगी आदित्यनाथ ने भी जीत दर्ज की है. ऐसे में योगी आदित्यनाथ यूपी बीजेपी के दफ्तर पहुंचे. जहां उन्होंने जश्न में डूबे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए बधाई दी. योगी आदित्यनाथ यहां विक्ट्री साइन दिखाते हुए नजर आए. जहां उन्होंने जश्न में डूबे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए बधाई दी. इस दौरान वो गुलाल के रंग में भी रंगे हुए नजर आए. देख

सीएम योगी जब भाजपा कार्यालय पहुंचे तो वहां की फिजा में जीत के नारों के साथ गुलाल उड़ रहा था. इस दौरान मंच पर स्वतंत्र देव सिंह और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद थे. बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिग्गज नेताओं संग जमकर जीत की होली खेली. गुलाल के रंग में रंगे योगी बीजेपी सपोटर्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए दिखाई दिए.

अब तक आए रुझानों और परिणामों के मुताबिक यूपी की 403 सीटों में 268 सीटों पर बीजेपी आगे/जीती है. वहीं समाजवादी पार्टी का गठबंधन 130 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीएसपी चुनाव रुझान और परिणाम में 1 सीट पर जबकि कांग्रेस 2 सीटें पर आगे है. इसके अलावा अन्य 2 सीटों पर आगे हैं.