जम्मू-कश्मीर के नरवाल इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर सात और नौ पर हुए दो विस्फोट, 6 लोग घायल।

21 Jan, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: 21 जनवरी को आज यानि शनिवार को जम्मू के नरवाल इलाके में दो बम धमाके हुए है। इस विस्फोट में लगभग छह लोग घायल हो गए हैं। यह विस्फोट नरवाल इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर सात और नौ पर हुआ है। इस दोहरे विस्फोट की जानकारी एडीजीपी (ADGP) मुकेश सिंह ने दी है। घायलों में 35 वर्षीय सोहेल कुमार, 26 वर्षीय सुशील कुमार, 25 वर्षीय विशप प्रताप, 52 वर्षीय विनोद कुमार, 25 वर्षीय अरुण कुमार, 40 वर्षीय अमित कुमार और 35 वर्षीय राजेश कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को जीएमसी में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

ये भी पढ़े: खेल मंत्री के आश्वासन के बाद चौथे दिन पहलवानों ने वापस लिया धरना प्रदर्शन, 22 जनवरी को मीडिया से रुबरु होंगे ब्रडब्ल्यूएफआई अध्यक्ष।

जानकारी के लिए बता दें, बीते 11 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में गहरी खाई में गिरने से भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे। मृतकों में एक जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर (जेसीओ) भी शामिल थे। ये हादसा उस वक्त हुआ था। जब जवान एलओसी के पास गश्त कर रहे थे। तभी तीनों खाई में गिर गए। हादसे का कारण बर्फबारी को बताया गया था।

deshhit newsjammu and kashmirJammu and kashmir ke narwal ilake mai huye do visfotJammu and kashmir ke Narwal illake mai hue do bumb dhamakeJammu and Kashmir ke narwal mai do bomb Dhamake hue Jammu and kashmir ke narwal mai huye do vissfotJammu and Kashmir Latest Newsjammu and kashmir mai hue do bomd dhamake mai 6 log ghayaljammu and kashmir mai ke do visefot mai 6 log ghayalJammu and Kashmir Updated NewsTwo explosions took place at yard number seven and nine of Transport Nagar in Narwal area of ​​Jammu and Kashmir.

Edit By Deshhit News

News
More stories
खेल मंत्री के आश्वासन के बाद चौथे दिन पहलवानों ने वापस लिया धरना प्रदर्शन, 22 जनवरी को मीडिया से रुबरु होंगे ब्रडब्ल्यूएफआई अध्यक्ष।
%d bloggers like this: