सीरिया: जमींदोज इमारत में दबी महिला ने बच्चे को जन्म देने के बाद तोड़ा दम, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

07 Feb, 2023
देशहित
Share on :

नई दिल्ली:  तुर्कि के पड़ोसी देश सीरिया में विनाशकारी भूकंप से मची तबाही के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक आदमी नवजात को अपने हाथों में लिए भाग रहा है। जमींदोज इमारत के नीचे दबी मां ने एक बच्चे को जन्म दिया है। हालांकि, बच्चे को जन्म देते ही महिला की मौत हो गई।

ये भी पढ़े: अमीरों की लिस्ट में 22वें नंबर से 17वें नंबर पर पहुंचे गौतम अडानी, आया बड़ा उछाल।

रेस्क्यू टीम मलबे से लोगों को निकालने का काम कर रही थी। इतने में ही बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। मलबे से नवजात बच्चे को निकाला गया और सुरक्षित जगह पर ले जाया गया। इस बात का पता नहीं चल सका है कि उसके परिवार से कोई बचा है या नहीं।

Edit By Deshhit News

News
More stories
राजसिहं के अपने पिता को दिए इस वचन के कारण लता मंगेशकर ने नहीं की ताउम्र शादी।