राजसिहं के अपने पिता को दिए इस वचन के कारण लता मंगेशकर ने नहीं की ताउम्र शादी।

06 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: आज स्वरकोकिला लता मंगेशकर को गए हुए पूरा एक साल हो गया है। पिछले साल कोरोना से पीड़ित होने के कारण उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। लता मंगेशकर की पुण्यतिथी पर हम आपको उस सवाल का जवाब देंगे , जिसका उत्तर हर कोई सुना चाहता है और वह सवाल यह है कि लता मंगेशकर ने सब कुछ होते हुए आखिर क्यों नहीं की थी शादी?

ये भी पढ़े: युवाओं को नशा छोड़ने की नसीहत दे रहा है राम रहीम, बाबा राम रहीम के नए गाने को लांच करते हुए बहुत एक्साइटेड- हनीप्रीत

Lata Mangeshkar Death: इस शख्स से लता मंगेशकर को हुआ था प्यार, इसलिए नहीं  हो पाई शादी - Lata Mangeshkar Death News Update: Lata Mangeshkar was love  with this person, so marriage

उन दिनों राजस्थान के डूंगरपुर राजघराने के राजसिंह डूंगरपुर की दोस्ती लता मंगेशकर से हुई। असल में राजसिंह की दोस्ती लता के भाई से थी। वे दोनों साथ में क्रिकेट खेला करते थे। अपनी पढ़ाई के लिए राजसिंह मुंबई गए, जहां उनकी मुलाकात लता मंगेशकर से हुई। लता के भाई से मिलने कई बार राजसिंह अकसर उनके घर जाते थे। समय के साथ उनकी लता मंगेशकर से दोस्ती हो गई। हालांकि, दोनों की शादी नहीं हो सकी। इसके पीछे कारण था राजसिंह का अपने पिता को दिया एक वचन, जिसमें उन्होंने किसी आम लड़की को राजघराने की बहु नहीं बनाने की बात कही थी। इस कारण उनकी शादी नहीं हुई। शायद यही कारण रहा कि दोनों ने अपनी पूरी जिंदगी किसी दूसरे से शादी नहीं की।

deshhit newsLata MangeshkarLata Mangeshkar ki pehli puniyetithi hai aajLata Mangeshkar kisse karan nahi ki thi shaadiLata Mangeshkar ne kisse vajahe se nahi ki thi shaadiLata Mangeshkar Ne kiu nahi ki thi shadiraajsingh ke vachan ke karan Lata Mangeshkar ne nahi ki thi shaadiSwarkokila Lata Mangeshkar ne kiu nahi ki thi shaadi

Edit By Deshhit News

News
More stories
युवाओं को नशा छोड़ने की नसीहत दे रहा है राम रहीम, बाबा राम रहीम के नए गाने को लांच करते हुए बहुत एक्साइटेड- हनीप्रीत
%d bloggers like this: