नई दिल्ली: आज स्वरकोकिला लता मंगेशकर को गए हुए पूरा एक साल हो गया है। पिछले साल कोरोना से पीड़ित होने के कारण उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। लता मंगेशकर की पुण्यतिथी पर हम आपको उस सवाल का जवाब देंगे , जिसका उत्तर हर कोई सुना चाहता है और वह सवाल यह है कि लता मंगेशकर ने सब कुछ होते हुए आखिर क्यों नहीं की थी शादी?

उन दिनों राजस्थान के डूंगरपुर राजघराने के राजसिंह डूंगरपुर की दोस्ती लता मंगेशकर से हुई। असल में राजसिंह की दोस्ती लता के भाई से थी। वे दोनों साथ में क्रिकेट खेला करते थे। अपनी पढ़ाई के लिए राजसिंह मुंबई गए, जहां उनकी मुलाकात लता मंगेशकर से हुई। लता के भाई से मिलने कई बार राजसिंह अकसर उनके घर जाते थे। समय के साथ उनकी लता मंगेशकर से दोस्ती हो गई। हालांकि, दोनों की शादी नहीं हो सकी। इसके पीछे कारण था राजसिंह का अपने पिता को दिया एक वचन, जिसमें उन्होंने किसी आम लड़की को राजघराने की बहु नहीं बनाने की बात कही थी। इस कारण उनकी शादी नहीं हुई। शायद यही कारण रहा कि दोनों ने अपनी पूरी जिंदगी किसी दूसरे से शादी नहीं की।
Edit By Deshhit News