अमीरों की लिस्ट में 22वें नंबर से 17वें नंबर पर पहुंचे गौतम अडानी, आया बड़ा उछाल।

07 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: 24 जनवरी 2023 की रिपोर्ट के बाद अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी 58 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ 22वें नंबर पर पहुंच गए थे लेकिन मंगलवार की सुबह गौतम अडानी के लिए खुशखबरी लेकर आई। फॉर्ब्स की लिस्ट में अब गौतम अडानी 17वें नंबर पर पहुंच गए है। उनकी निजी संपत्ति अब 61.9 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़े: सीरिया: जमींदोज इमारत में दबी महिला ने बच्चे को जन्म देने के बाद तोड़ा दम, वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल।

पिछले 10 दिनों में गौतम अडानी की संपत्ति का इतना गिरा था ग्राफ

24 जनवरी 2023 से लगातार हुई गिरावट

दुनिया के रईसों की रैंकिंग में झूलते रहे गौतम अडानी, जानिए कौन अमीर कौन  गरीब, पूरी कहानी - Gautam Adani losing streak continues Mark Zuckerberg  strong and a woman re enters the

24 जनवरी को उनका नेटवर्थ 127 अरब डॉलर थी। 25 जनवरी को वो गिरकर 120 अरब डॉलर पर पहुंच गई। 26 जनवरी को वो भी ये 120 अरब डॉलर पर स्थिर रही। 27 जनवरी को अडानी का एफपीओ जारी हुआ था, उस दिन उनका नेटवर्थ गिरकर 98.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं,अमीरों की लिस्ट में वो सांतवे नंबर पर पहुंच गए। इसके अगले दिन उनकी स्थिति बरकरार रही। अगले दिन 30 नजवरी को उनका नेटवर्थ और गिरा और ये 88.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अगले दिन मामूली तेजी आई और ये 89.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

1 फरवरी को स्थिति और अधिक बिगड़ी

Adani group stocks zoom 8 percent adani power stuck in upper circuit after gautam  adani cement deal - Business News India - इस बड़ी डील के बाद अडानी ग्रुप के  शेयरों में

1 फरवरी को स्थिति और बिगड़ गई। गौतम अडानी की निजी संपत्ति में उनकी संपत्ति 89.1 अरब डॉलर से गिरकर 74.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसके साथ ही वो अमीरों की लिस्ट में 15वें नंबर पर पहुंच गए। वहीं, अगले दिन 2 फरवरी को उनकी निजी संपत्ति 64.2 अरब डॉलर पर पहुंच गई। इस लिस्ट के साथ ही वो अमीरों की लिस्ट में और नीचे खिसकर 16वें नंबर पर पहुंच गए। 3 फरवरी को उनका नेटवर्थ 58 अरब डॉलर पर पहुंच गया और वो अमीरों की लिस्ट में 22वें नंबर पर पहुंच गए।

deshhit newsgautam adaniGautam Adani latest newsGautam Adani updated news

Edit By Deshhit News

News
More stories
सीरिया: जमींदोज इमारत में दबी महिला ने बच्चे को जन्म देने के बाद तोड़ा दम, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
%d bloggers like this: