शीजान के वकील ने दावा किया की तुनिषा की मां ने तुनिषा का मोबाइल फोन तोड़ा और तुनिषा का गला भी दबाया था। इसके बारे में तुनिषा ने अपने शो के डायरेक्टर राहुल करके को बताया था।
नई दिल्ली: टीवी शो की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर की दोपहर को अपने ही टीवी शो के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। जिसके बाद उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान को आरोपी मानकर गिरफ्तार किया गया। हाल ही में तुनिषा शर्मा की मां ने एक प्रंस कॉनप्रेंस के जरिए एक बड़ा खुलासा किया। जिसमें उन्होंने बताया कि मेरी बेटी ने कोई आत्महत्या नहीं की। बल्कि, उसको मारा गया है, और इसका आरोप उन्होंने शीजान खान के साथ साथ उनके पूरे परिवार पर आरोप लगाया है।
तुनिषा मेंटल हेल्थ की वजह से थी परेशान – शीजान के परिजन

इसी आरोप को लेकर शीजान खान के पूरे परिवार वालों ने मीडिया से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें शीजान की मां, दोनों बहनें फलक नाज और शफक नाज, और शीजान के वकील भी मौजूद थे। जिसमें उन्होंने बताया है कि तुनिषा का वह हिजाब वाला फोटो शूट के सेट का है और भाषा और धर्म से कोई लेना देना नहीं था। तुनिषा शर्मा काफी समय से मेंटल हेल्थ की वजह से परेशान थी। शीजान खान की मां ने बताया है कि तुनिषा की मां ने जब मीडिया से कहा था कि शीजान के परिवार के साथ कोई आना जाना नहीं था। वह बिल्कुल झूठ बोल रही है। तुनिषा की मां अक्सर हमारे घर आया करती थी। अभी हाल ही में दीवाली के मौके पर भी हमारे घर आई थी।
मेरा और तुनिषा का बहन का रिश्ता था – शीजान की बहन

शीजान की बहन फलक ने कहा है कि मेरा और तुनिषा का बहन का रिश्ता था। दोनों के बीच काफी अच्छा बॉन्ड था। आगे बताया कि वह पहली बार तुनिषा से एयरपोर्ट पर मिली थी। जब वह शूट के लिए लद्दाख जा रहे थे। शीजान की बहनों ने ये भी दावा किया कि तुनिषा के उनकी मां से अच्छे संबंध नहीं थे और तुनिषा के पैसों पर तुनिषा के मां का ही नियंत्रण था।
तुनिषा की मां ने तुनिषा का गला दबाया था- शीजान का वकील

शीजान के वकील ने दावा किया की तुनिषा की मां ने तुनिषा का मोबाइल फोन तोड़ा और तुनिषा का गला भी दबाया था। इसके बारे में तुनिषा ने अपने शो के डायरेक्टर राहुल करके को बताया था। तुनिषा की मां और अंकल दोनों मिलकर तुनिषा को लोगों से मिलने से मना भी करते थे।
Edit By Deshhit News