दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरे मामले को ‘बेहद शर्मनाक’ घटना करार देते हुए आरोपियों को सख्त सजा या फिर फांसी देने की मांग की है।
नई दिल्ली: नए साल के दिन दिल्ली के कंझावला में एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिला था। बॉडी के कई हिस्से क्षत-विक्षत हो थे। पुलिस का दावा है कि कार सवार 5 युवकों ने एक युवती को टक्कर मारी, फिर सड़क पर 4 किमी तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। इस पर अरविंदज केजरीवाल का बड़ा बयान आया है।
इस मामले पर स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा….

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ” यह बहुत ही ज्यादा डराने वाली घटना है और हमने समन्स इश्यू किए हैं, दिल्ली पुलिस को। क्योंकि सबसे पहले तो वह हमें आकर एक्सप्लेन करें कि क्या हुआ? और लड़की को इंसाफ कैसे दिलाया जाए? दूसरी बात मैं यह जानना चाहती हूं कि न्यू ईयर पर दिल्ली पुलिस की दिल्ली में क्या सुरक्षा व्यवस्था है कि लड़की को इतने किलोमीटर तक घसीटकर ले जाया जाता है और कोई चेक पोस्ट नहीं है।
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा, ” वह लोग दारू पीकर गाड़ी चला कैसे रहे थे? उनके ऊपर कोई एक्शन नहीं हुआ। क्या दिल्ली पुलिस की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, कल दिल्ली में। यह बहुत- बहुत डराने वाली बात है। दिल्ली महिला आयोग ने समन इश्यू किए हैं, दिल्ली पुलिस को और मैं चाहती हूं कि एक्शन हो।”
केजरीवाल ने की फांसी की मांग

सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने सुल्तानपुरी की घटना को बहुत दुर्लभतम बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि समाज किस ओर जा रहा है। मुझे पता चला है कि पोस्टमॉर्टम चल रहा है। उन्होंने इसे ‘बेहद शर्मनाक’ घटना करार देते हुए आरोपियों को सख्त सजा या फिर फांसी देने की मांग की है।
Edit By Deshhit News