नई दिल्ली: बॉलीवुड के क्यूट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी को जैसलमेर के आलीशान पैलेस ‘सूर्याघर में शादी के बंधन में बंधने जा रहा हैं। शादी की तारीख से लेकर वेडिंग वेन्यू तक की सारी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। अब कपल की शादी को लेकर एक नया अपडेट सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, सेलेब्रेटी आर्टिस्ट वीना नागदा, कियारा आडवाणी के हाथों में मेहंदी लगाएगी। वीना नागदा इससे पहले मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और बहू श्लोका मेहता के हाथों में मेहंगी लगा चुकी हैं। इसके अलावा वीना नागदा इससे पहले पहले कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण समेत कई हसीनाओं को उनके साजन के नाम की मेहंदी लगा चुकी है।
बचपन की दोस्त हैं कियारा और ईशा अंबानी

बता दें, ईशा अंबानी बॉलीबुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की बहुत ही अच्छी दोस्त हैं। बचपन से ही इन दोनों के बीच गहरी दोस्ती है। इसके बारे में खुद कियारा आडवानी ने कई बार खुलासे किए हैं और इनकी बचपन की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं। कियारा आडवाणी ने टीवी इंटरव्यू में ईशा अंबानी को लेकर कुछ बातें भी बता चुकी हैं। कपिल शर्मा कॉमेडी शो में कियारा आडवाणी ने बता चुकी हैं कि वे कितने क्लोज फ्रेंड हैं।
2018 में कियारा ने ईशा की इंगेजमेंट पर शेयर की थी यह स्पेशल नोट

साल 2018 में कियारा ने ईशा की इंगेजमेंट पर स्पेशल नोट शेयर किया था। बचपन की तस्वीरें शेयर करते हुए कियारा ने पोस्ट किया था कि कुछ खास लोग होते हैं, जो आपकी जिंदगी में अहम योगदान रखते हैं और आप उनके साथ ही बड़े होते हैं। मेरी दुल्हन, ईशु ने कभी भी अपने अंदर के बच्चे को बड़ा नहीं होने दिया. हमेशा के लिए तुम्हारा अलीऊ।
सिद्धार्थ और कियारा इन फिल्मों में आने वाले है नजर

बता दें कि सिद्धार्थ योद्धा फिल्म में नजर आएंगे। वहीं, कियारा आडवाणी ‘सत्यप्रेम की कथा’ का हिस्सा हैं। इसमें उनकी जोड़ी कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई देगी।
Edit By Deshhit News