पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने मोरबी हादसे पर जताया शोक, अहमदाबाद का रोड शो कैंसिल कर आज मोरबी जा सकते हैं पीएम मोदी

31 Oct, 2022
देशहित
Share on :

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

नई दिल्ली: रविवार शाम 6:30 बजे गुजरात के मोरबी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां के मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए। इस हादसे में 141 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे। पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50 हजार रुपये देने को कहा है। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजन को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की बात कही है। पीएम मोदी आज अहमदाबाद की रैली कैंसिल कर मोरबी जा सकते हैं। पीएम मोदी के अलावा कई दिग्गज नेताओं ने इस भयानक हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

ये भी पढ़े:मोरबी हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत, पीएम मोदी – मैंने अपने जीवन में कभी इस तरह के दर्द का अनुभव नहीं किया

मोरबी हादसे पर पीएम मोदी ने शोक जताया

Morbi cable bridge collapse PM Narendra Modi canceled monday road show  Ahmedabad - Morbi bridge collapse: PM मोदी का रोड शो रद्द, आज जा सकते हैं  मोरबी; 132 लोगों की मौत

मोरबी हादसे पर दुखदायी हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”मैं एकता नगर में हूं, मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है। शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी। एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है।” उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

पीएम ने मृतक के परिजनों के दो लाख रुपये देने के ऐलान किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में जान गंवाने वालों में प्रत्येक के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। 

अहमदाबाद का रोड शो कैंसिल कर आज मोरबी जा सकते हैं पीएम मोदी

वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को होने वाला रोड शो रद्द कर दिया है। बता दें कि इस हादसे पहले कल रविवार को ही पीएम मोदी गुजरात दौरे पर थे। कल उन्होंने वडोदरा में कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। वहीं आज पीएम मोदी को अहमदाबाद में एक रोड शो में हिस्सा लेना था। इसके साथ ही उन्हें कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना था, जिन्हें रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी का गांधीनगर में एक नवंबर को होने वाला पेज समिति कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी मोरबी जा सकते हैं और हालातों का जायजा ले सकते हैं।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने मृतक के परिजन को 4 लाख रुपये देने को कहा

सीएम भूपेंद्र पटेल ने घटना पर दुख जताया और उन्होंने राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्वीट किया, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस दुखद हादसे पर कहा, मोरबी केबल पुल गिरने की घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

राष्ट्रपति मुर्मू – मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं

गुजरात पुल हादसा: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख;  कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना - Republic Bharat
President Murmu

वहीं राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात के मोरबी में हुई त्रासदी ने मुझे चिंतित कर दिया है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं। राहत और बचाव प्रयासों से पीड़ितों को राहत मिलेगी।’’

रक्षामंत्री – मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं

Extremely anguished by the loss of lives due to an accident at HSL  facility, Vishakhapatnam: Defence Minister Rajnath Singh क्रेन हादसे के  कारणों का पता लगाने के लिए समिति गठित: राजनाथ सिंह -

Defense Minister Rajnath Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, “गुजरात के मोरबी से आ रही खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव कार्य जारी है। मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।

अमित शाह ने जताया दुःख

वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे में लोगों के हताहत होने पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘मोरबी में हुए हादसे से अत्यंत दुखी हूं। इस विषय में मैंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी व अन्य अधिकारियों से बात की है। स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य में लगा है, एनडीआरएफ की टीम भी शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुंच रही है। प्रशासन को घायलों को तुरंत उपचार देने के निर्देश दिये गये हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ – प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि सभी प्रभावितों की रक्षा करें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने भी हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है, ‘‘गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि सभी प्रभावितों की रक्षा करें।’’ कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ट्वीट कर कहा, ‘‘गुजरात के मोरबी में केबल पुल के टूटने से हुई त्रासदी से गहरा दुख हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं गुजरात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य में हरसंभव सहायता और घायलों की मदद करने की अपील करता हूं। मेरी संवेदना और प्रार्थना शोक संतप्त परिवारों के साथ है।’’

राहुल गांधी – गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे की खबर बेहद दुःखद है

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे की खबर बेहद दुःखद है। ऐसे मुश्किल समय में मैं सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की हर संभव सहायता करें और लापता लोगों की तलाश में मदद करें।’’

अखिलेश यादव ने शोक जताया

समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, ‘‘गुजरात के मोरबी में पुल टूटने के हादसे में हुई जनहानि की खबर अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना। ईश्वर से लापता लोगों की सुरक्षा एवं सलामती की प्रार्थना करते हैं।’’

(बसपा) अध्यक्ष मायावती – पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है

bsp chief mayawati allegation on bjp secret funding in up gujrat and  himanchal pradesh election nrj | BSP प्रमुख मायावती बोलीं- UP में  व‍िभाजनकारी राजनीत‍ि कर रही BJP, गुजरात चुनाव में गुप्‍त

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भी ट्वीट कर इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात में नदी पर बने केबल पुल के आज शाम गिर जाने से भारी संख्या में लोगों के मरने व कई लोगों के घायल होने की खबर अति-दुःखद है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। सरकार इस दुर्घटना की तुरन्त सही से जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा दे।’’

सीएम भगवंत मान ने जताया दुःख


पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया है, ‘‘मोरबी, गुजरात से दुखद सूचना मिल रही है। बड़ी दुर्घटना हुई है और कई लोगों के नदी में गिरने की खबर है।’’ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा और प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी दुर्घटना पर दुख जताया है।

गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं – ममता बनर्जी

mamta banerjee expressed grief over morbi incident said  very worried

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुजरात के मोरबी शहर में पुल गिरने की घटना पर रविवार को चिंता और दुख जताया। दुर्घटना में लोगों की मृत्यु होने पर दुख जताते हुए बनर्जी ने कहा कि वह घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं। दुर्घटना में कई बेगुनाहों की जान गई है और कई अन्य अभी फंसे हुए हैं। मृतकों के परिवारों और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”

Edit by Deshhit news

News
More stories
मोरबी हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत, पीएम मोदी - मैंने अपने जीवन में कभी इस तरह के दर्द का अनुभव नहीं किया
%d bloggers like this: