फर्जी खबर फैला रहे ये 9 Youtube चैनल, कहीं आप भी तो नहीं करते हैं फॉलो!

01 Dec, 2023
Head office
Share on :

नई दिल्ली: प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने कई सारे YouTube को लेकर अलर्ट जारी किया है. टीम ने फर्जी खबरें फैलाने वाले ऐसे चैनलों का भंडाफोड़ किया और उनका सच सामने रखा है. PIB ने कहा कि ये चैनल सरकारी योजना के बारे में फर्जी खबरें शेयर कर रहे हैं. इसके अलावा हादसों और आपदा को लेकर भी लोगों में गलत और भ्रामक सूचनाएं फैला रहे हैं.

पीआईबी  की ओर से जिन चैनलों की असलियत सामने रखी गई है, उनमें aapke guruji, sansanilive, bj news, bharat ekta news, gvt news, ab bolega bharat, daily study जैसे चैनल शामिल हैं.

पीआईबी की ओर से कहा गया है कि इन सभी चैनल पर दी जाने वाली सभी जानकारियां पूरी तरह से गलत और भ्रामक हैं. इन चैनल पर सरकार की कई ऐसी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई है जिन योजनाओं को सरकार ने लॉन्च ही नहीं किया है और न ही ऐसी कोई योजना है.

News
More stories
अंबाला से निकली विकसित भारत संकल्प यात्रा