अंबाला से निकली विकसित भारत संकल्प यात्रा

01 Dec, 2023
Head office
Share on :

अंबाला। हरियाणा में केंद्र सरकार के आह्वान पर विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में अंबाला जिले में भी इस यात्रा का शुभारंभ हुआ। गांव खतौली के राजकीय स्कूल में जिला स्तरीय प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शिरकत की। उनके साथ ही राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान लोगों को सभी सरकारी स्कीम के बारे में बताया गया। इस यात्रा में कृषि विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना, स्वच्छ भारत मिशन, बिजली वितरण निगम, परिवार पहचान पत्र, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सेल्फ-हेल्प ग्रुप, फूड एंड सप्लाई, आयुष विभाग व स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

इस मौके पर गृह मंत्री विज ने कहा कि केंद्र और राज्यों में सरकार विकास के कार्य कर रही है। आज सरकार हर गांव में खुद चलकर आई है। विज ने मंच से कहा कि स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य चेकअप कराएगी। ताकि बीमारी का पता लगाकर इलाज किया जा सके। इसके अलाव स्वास्थ्य व गृहमंत्री ने कहा कि अब सरकार खुद आपके दरबार में आएगी। हर गांव व शहर के प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाया जाएगा। विज ने कहा कि सरकार ने 2047 तक अपने देश को विकसित करने का लक्ष्य रखा हुआ है। कहा कि अगर हमें अपने देश को विकसित करना है तो आज से ही हमें मिल-जुलकर काम करना होगा। राज्य सभा सांसद कार्तिक के शर्मा ने भी सरकार की इस संकल्प यात्रा को फायदेमंद बताते हुए कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर नागरिक तक सरकारी सुविधा पहुंचना है। हर व्यक्ति को इनका लाभ मिलना चाहिए।

News
More stories
माफिया पर कसेंगे शिकंजा: योगी आदित्यनाथ