नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा 17 फरवरी को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया है। इस वीडियो को कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा कि, ‘शहजादे जैसा फील हो रहा है #बुर्ज खलीफा।
ये भी पढ़े: आजम खान के बाद बेटे अब्दुल्ला को भी विधानसभा की सदस्यता से किया गया अयोग्य घोषित।

फैंस कार्तिक के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘ये बंदा दुनिया पर राज करेगा।’ वहीं दूसरे ने लिखा कि, ‘यकीन नहीं हो रहा.. तुम वहां खड़े हो जहां शाहरुख होते हैं, ऑल द बेस्ट कार्तिक।

बता दें, फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ लीड रोल में कृति सैनन नजर आयेंगी। कार्तिक और कृति के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का संगीत प्रीतम चक्रवती ने दिया हैं।

शहजादा फिल्म सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ की हिंदी रीमेक है।
17 february, Bollywood, bollywood news, Burj Khalifa, deshhit news, Entertainment, Entertainment news, Kartik Aaryan, kriti sanon, Release, Shehzada, trailer
Edit By Deshhit News