वह एक सोलो ट्रेवेलर के रूप में नेपाल की यात्रा करना चाहती थी। आफताब को यह पसंद नहीं था क्योंकि वह उसके बारे में बहुत पजेसिव था। यहां तक कि वह कभी भी मेरी और श्रद्धा के बीच बातचीत को पसंद न करता था।
नई दिल्ली: गर्लफ्रेंड को गला दबाकर मारकर उसके बॉडी के 35 टुकड़े करने वाले श्रध्दा हत्याकांड में एक और नया खुलासा हुआ है। दरअसल, श्रद्धा की एक पुरानी तस्वीर हाथ लगी है, जिसमें उसके चेहरे पर जख्म के निशान दिख रहे हैं। ये फोटो साल 2020 की है, जब श्रद्धा को आफताब ने बुरी तरह पीटा था। इसके बाद श्रद्धा 3 दिन तक अस्पताल में भर्ती रही थी।
अगर तुम उससे शादी कर लोगी तब वह एक बेहतर इंसान बन जाएगा – आफताब के माता – पिता
आपको बता दें, श्रद्धा के एक दोस्त के मुताबिक, ‘शुरू में आफताब ने उससे शादी करने का वादा किया था। बाद में श्रध्दा को पता चला कि वह अत्यधिक नशे के प्रभाव में है। आफताब के माता-पिता श्रद्धा से कहते थे – अगर तुम उससे शादी कर लोगी तो वह कल बेहतर इंसान बनेगा।’
14 – 15 बार आफताब ने श्रद्धा को बुरी तरह पीटा था

श्रद्धा के दोस्त ने बताया, ‘मारपीट की घटना 2020 से शुरु होती है लेकिन श्रद्धा के अनुसार ऐसी 14-15 घटनाएं हुई हैं। श्रद्धा मुझे बताती थी कि आफताब वीकेंड में ड्रग्स लेता था। वह ब्राउनी बनाकर बेचता था। ब्राउनी को फ्रिज में रखता था। आफताब आधी रात में ड्रग्स सप्लाई करता था। श्रद्धा को यह बात कभी पसंद नहीं आती थी। ‘
श्रद्धा को लेकर आफताब बहुत पजेसिव था

श्रद्धा के दोस्त आगे बताया, ‘आफताब से मिलने से पहले श्रद्धा अकेले सफर करती थीं। वह एक सोलो ट्रेवेलर के रूप में नेपाल की यात्रा करना चाहती थी। आफताब को यह पसंद नहीं था क्योंकि वह उसके बारे में बहुत पजेसिव था। यहां तक कि वह कभी भी मेरी और श्रद्धा के बीच बातचीत को पसंद न करता था।
श्रध्दा किसी सहारे के साथ आफताब को छोड़ना चाहती थी

श्रध्दा के दोस्त के मुताबिक, श्रद्धा की जो तस्वीर सामने आयी है। वह बाद के दिनों की है, जब श्रध्दा ने अपने दोस्त से बात की थी। चेहरे पर चोट और गले पर गला घोंटने के निशान थे। इसी स्थिति में वह थाने चली गई। आफताब गलत तरीके से पैसा बनाता था, आफताब पैसे मांगता था और बदले में उसे अपने परिवार से मांगना पड़ता था। ‘श्रद्धा, आफताब को छोड़ना चाहती थी, लेकिन किसी सहारे के साथ।
दुबई जाना चाहती थी श्रद्धा
श्रद्धा के दोस्त के अनुसार, ‘श्रद्धा और आफताब बम्बल पर मिले थे, यहां तक कि जब वे लिव इन रिलेशनशिप में थे। तब भी वह डेटिंग ऐप पर था। श्रद्धा ने आफताब से इसके लिए पूछा और उसका विरोध भी किया, श्रध्दा और उसका दोस्त की आखिरी बातचीत 2021 के अंत में हुई थी, वह अपनी नई नौकरी से खुश थी। वे दुबई जाना चाहती थी।
Edit By Deshhit News