इससे पहले बीते दिनों ही गाजियाबाद पुलिस ने एक और ऐसे ही मामले का पर्दाफाश किया था। जिसमें पत्नि ने पति की गोली मारकर हत्या कर दी और पति का एक हाथ भी कुल्हाड़ी से काटा गया था।
नई दिल्ली: गाजियाबाद से एक दिल- दहलाने वाली घटना सामने आई है। कविनगर में एक नर्स ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया है। नर्स ने अपने पति के मुंह पर तकिया लगाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद नर्स ने अपने परिजन को बताया कि उसके पति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, वारदात वाले दिन नर्स का पति नशे की हालत में था और वह उसके साथ गाली – गलौज कर रहा था। गाली- गलौज करने के बाद शख्स सो गया। इसके बाद नर्स ने अपने पति का बेहोशी का फायदा उठाकर उसके मुंह पर तकिया लगाकर हत्या कर दी। बता दें नर्स का किसी और शख्स के साथ भी अवैध संबंध था। अपनी पति की हत्या के बाद वह अपने प्रेमी से चैट पर बात करती रही। नर्स के प्रेमी ने ही शख्स को अस्पताल लाने को कहा था।
पुलिस ने नर्स और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार
इस मामले में पोस्मॉर्टम रिपोर्ट में जब पता चला की पति की हत्या दम घुंटने से हुई। तब पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू की। इस जांच में पुलिस ने नर्स और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर घर से तकिया, चादर और मोबाइल फोन जब्त किया कर लिया है।
गाजियाबाद में पत्नि द्वारा पति को मारने का यह पहला मामला नहीं है
बता दें गाजियाबाद का यह पहला मामला नहीं है। जिसमें महिला ने अपने पति को मौत के घाट उतारा है। इससे पहले बीते दिनों ही गाजियाबाद पुलिस ने एक और ऐसे ही मामले का पर्दाफाश किया था। जिसमें पत्नि ने पति की गोली मारकर हत्या कर दी और पति का एक हाथ भी कुल्हाड़ी से काटा गया था।
Edit By Deshhit News