नई दिल्ली: आज राजधानी दिल्ली वालों को पिछले माह पहले हुए एमसीडी चुनाव के बाद मेयर मिलने वाला था लेकिन मेयर चुने जाने से पहले ही संसद में आप और भारतीय जनता पार्टी के बीच जमकर हंगामा हो गया। हंगामा इतना बढ़ गया कि आप और बीजेपी नेताओं के बीच मारपीट तक होने लगी। हंगामे के बीच पुलिस के जवानों ने बीच- बचाव की कोशिश की गई तो जन प्रतिनिधियों ने उन्हें धकेलकर पीछे कर दिया। पार्षद कुर्सियों पर चढ़कर नारेबाजी करते दिखे। महिला पार्षदों से भी धक्कामुक्की की गई। इतना ही नहीं नाराज पार्षदों ने पोडियम तक गिरा दिया। हंगामे के चलते मेयर चुने जाने की प्रकिया पर रोक लगा दी गई, दिल्ली का अगला पार्षद कब चुना जाएगा? इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
क्यों हुआ हंगामा ?

पार्षद मुकेश गोयल ने मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने पर विरोध जताया, आप पार्षदों का कहना है कि बीजेपी के इशारे पर वर्षों से चली आ रही परंपरा को ताक पर रखकर पीठासीन सदन की कार्यवाही चलाना चाहते हैं, जो नहीं होने देंगे। जिसके बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों में पहले जुबानी जंग शुरू हुई और देखते ही देखते उनमें धक्का- मुक्की और हाथापाई होने लगी। पार्षद एक-दूसरे पर कुर्सी भी फें रहे थे।
दरअसल, इस सारे राजनीतिक ड्रामे के पीछे एमसीडी की सबसे शक्तिशाली कमेटी (स्टैंडिंग कमेटी) के चेयरमैन का चुनाव है। वैसे तो एमसीडी में आप की सरकार आ गई है, लेकिन उसके कामकाज में स्टैंडिंग कमेटी की अहम भूमिका होती है। इसमें बीजेपी के 10 और आप के 8 सदस्य हैं। इससे पहले एलजी वीके सक्सेना ने कांग्रेस की पार्षद और हाउस ऑफ लीडर नाजिया दानिश को हज कमेटी का मेंबर नियुक्त कर दिया है।

इसके बाद आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने बीजेपी और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के लिए बीजेपी ने कांग्रेस के साथ मिलकर सांठगांठ कर ली है। आरोप है कि नाजिया दानिश को पार्षदों को वॉकआउट कराने की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि सदन का काम प्रभावित हो।
इन चार मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ
- विनोद सहरावत
- लक्ष्मण आर्य
- मुकेश मान
- सुनीत चौहान
हंगामे पर उपमुख्यमंत्री ने क्या कहा?

सिविक सेंटर में आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षदों में हुए हंगामे के बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो। उन्होंने कहा कि चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की गैरकानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की गैरकानूनी नियुक्ति, और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना। अगर जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए?
हंगामे पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने क्या कहा?

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी क्यों डर रही है। आप नैतिक रूप से हार चुकी है। क्या उसे लगता है कि उसके पार्षद उसकी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे।
सदन में वोट दिलाने की कोशिश असंवैधानिक है – केजरीवाल

हंगामे के बाद सदन स्थगित होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया आई। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि संविधान का अनुच्छेद 243R मनोनीत सदस्यों को वोट डालने से रोकता है, उन्हें सदन में वोट दिलाने की कोशिश असंवैधानिक है।
कौन है आप के मेयर पद का उम्मीदवार ?

आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेराय को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है, जबकि उप महापौर के लिए आले मोहम्मद इकबाल को उतारा है। इसी तरह आमिल मलिक, रविंद्र कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी को स्थायी समिति सदस्य के लिए मैदान में उतारा है।
कौन है बीजेपी के मेयर पद का उम्मीदवार ?

भाजपा ने महापौर पद के लिए रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। तीसरी बार पार्षद व भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता के कंधों पर भाजपा को जीत दिलाने का दारोमदार है। वहीं, पार्टी ने उप महापौर के लिए कमल बागड़ी को उतारा है। तो कमलजीत सहरावत व गजेंद्र दराल समेत एक अन्य को स्थायी समिति के सदस्य पद के लिए उतारा है।
4 दिसंबर को हुए थे, एमसीडी के चुनाव
आपको बता दें, 4 दिसंबर को दिल्ली एमसीडी के चुनाव हुए थे और 7 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें और बीजेपी ने 104 सीटें जीती थीं। वहीं कांग्रेस को 9, जबकि अन्य को 3 सीटें मिली थीं।
Edit By Deshhit News