जिस दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ बोला था, उसी दिन मैं जान गया था कि अगला नंबर मेरा होगा – अरविंद केजरीवाल !

15 Apr, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: कल CBI ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में समन जारी किया और 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा। कल सुबह पेश होने से पहले केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कई बातें कही। आइये आपको बताते है अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

ये भी पढ़े: अपनी मां सोनिया गांधी के घर में रहेंगे राहुल गांधी, 14 अप्रैल को खाली किया था अपना सरकारी आवास!

अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो फिर दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है – केजरीवाल

arvind kejriwal cbi questioning delhi excise case kejriwal cbi summon delhi  liquor scam news | अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई को लेकर कह दी ये बड़ी बात, '...अगला  नंबर मेरा होगा' | Hindi

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो फिर दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। केजरीवाल ने दिल्ली शराब घोटाले में ईडी और सीबीआई पर कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि इन दोनों एजेंसियों ने झूठे सबूत पेश कर कोर्ट को गुमराह किया। जिसके चलते मनीष सिसोदिया आज जेल में हैं।

कोर्ट में गलत तथ्य पेश कर सिसोदिया को फंसाया गया – केजरीवाल

दारू घोटाला : AAP ने ली 100 करोड़ घूस, दिल्ली को 2873 Cr का नुकसान

केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने 14 फोन तोड़कर सबूत मिटाने का काम किया। केजरीवाल ने कहा कि ये फोन चालू हालत में है लेकिन कोर्ट में गलत तथ्य पेश कर सिसोदिया को फंसाया गया। केजरीवाल ने कहा कि ईडी, सीबीआई ने 100 करोड़ रुपये की घूस लेने का आरोप लगाया। उन्होंने 400 से अधिक छापे मारे, लेकिन यह राशि नहीं मिली।

मनीष सिसोदिया का पूरा घर छान मार डाला, लेकिन एक नया पैसा नहीं मिला – केजरीवाल

Delhi Liquor Scam News In Hindi : सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि दस्तावेजों  और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ-साथ बैंक में लेन-देन की जांच एक बार पूरी  होने के ...

केजरीवाल ने कहा कि आरोप है कि 100 करोड़ की रिश्वत दी गई और ली गई। मनीष सिसोदिया का पूरा घर छान मार डाला, लेकिन एक नया पैसा नहीं मिला। रिश्वत ली तो पैसा गया कहां? केजरीवाल ने कहा कि इसके बाद आरोप लगाया गया कि रिश्वत का पैसा गोवा चुनाव में खर्च किया गया। इन्होंने गोवा में हमारे सारे वेंडर को पकड़कर उनसे पूछताछ की, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला। केजरीवाल ने कहा कि आज मैं कह रहा हूं कि 17 सितंबर की शाम 7 बजे मैंने नरेंद्र मोदी को 1 हजार करोड़ रुपये दिए थे। क्या इस आधार पर पीएम को गिरफ्तार किया जाएगा। आखिर कोई सबूत तो देना होगा या ऐसे ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पिछले 75 वर्षों में किसी भी पार्टी को ‘आप’ की तरह निशाना नहीं बनाया गया – केजरीवाल

दिल्ली का शराब घोटाला: CM ऑफिस से काम, सिसोदिया ने मिटाए सबूत - ED

केजरीवाल ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में किसी भी पार्टी को ‘आप’ की तरह निशाना नहीं बनाया गया। हमने लोगों में अच्छी शिक्षा की उम्मीद जताई है, वे इस उम्मीद को खत्म करना चाहते हैं। मैंने दिल्ली विधानसभा में जिस दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ बोला था, उसी दिन मैं जान गया था कि अगला नंबर मेरा होगा। केजरीवाल ने इसके अलावा कहा, आम आदमी पार्टी को इसलिए टारगेट किया गया क्योंकि 75 साल के बाद आम आदमी पार्टी ने देश को ऐसी उम्मीद दी है। जैसी कोई पार्टी नहीं दे पाई।

जैसे-जैसे मामले की कड़ी जुड़ रही है। वैसे-वैसे केजरीवाल के पास हथकड़ी आ रही है – गौरव भाटिया

delhi liquor scam arvind kejriwal was called for questioning by cbi started  trembling with fear said bjp amh | Delhi Liquor Scam: 'डर से कांप रहे हैं  अरविंद केजरीवाल', सीबीआई के समन

वहीं, बीजेपी ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना बताते हुए कहा कि केजरीवाल उसी मीटिंग के अध्यक्ष थे, जहां यह शराब घोटाला रचा गया था। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मामले की कड़ी जुड़ रही है। वैसे-वैसे अरविंद केजरीवाल के पास हथकड़ी आ रही है। गौरव भाटिया ने आगे कहा – जैसे ही सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया वो डर से कांपने लगे। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा है कि वह सीएम अरविंद केजरीवाल से 5 सवाल पूछना चाहते हैं और चुनौती देते हैं कि वो इनमें से एक का भी जवाब दें। गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि शराब कारोबारियों से उनका क्या रिश्ता है। इसी के साथ ये भी पूछा कि शराब नीति इतनी अच्छी थी तो इसको वापस क्यों लिया गया? उन्होंने सीएम केजरीवाल को कट्टर बेईमान बताते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल का केवल एक ही काम है- लूट, खसूट और भ्रष्टाचार। गौरव भाटिया ने एक के बाद एक सवाल दागते हुए पूछा कि उनकी समीर महेन्द्रू से फेसटाइ पर बात नहीं हुई थी या नहीं? जिस मीटिंग में ये शराब घोटाला रचित किया जाता है उसकी अध्यक्षता केजरीवाल कर रहे थे… तो उन पर पर कार्रवाई क्यों नहीं होनी चाहिए?

मनीष सिसोदिया इतने भोले हैं नहीं, जितना बताया जा रहा है – गौरव भाटिया

Delhi Excise Policy Row: भाजपा का सिसोदिया पर पलटवार, कहा- केजरीवाल जिसे  देते हैं ईमानदारी का सर्टिफिकेट वो जरूर जाता है जेल - Delhi Excise Policy  Row BJP counterattack on ...

वहीं, मनीष सिसोदिया को लेकर गौरव भाटिया ने कहा कि वह इतने भोले हैं नहीं, जितना बताया जा रहा है। इनके पास चार मोबाइल फोन थे, जब जांच अधिकारियों ने जांच के लिए फोन मांगा तो एक दे दिया बाकी तीन नष्ट कर दिए। अगर वो गलत नहीं होते तो ऐसा क्यों करते? क्या इनको ये लग रहा था कि अरविंद केजरीवाल की भी गर्दन पकड़ी जाएगी इसलिए नष्ट कर दिए? 

अरविंद केजरीवाल के मंत्री जेल गए और वे दुनिया को ज्ञान बांट रहे – अनुराग ठाकुर

Sports Minister Anurag Thakur On Food Being Served To Players From The  Toilet In Uttar Pradesh | UP News: खिलाड़ियों का खाना शौचालय में रखने का  मामला, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने

वहींं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर निशान साधते हुए कहा कि ऐसा 75 सालों में पहली बार हुआ कि जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने की बातें करते थे, वे भ्रष्टाचार के दलदल में डूबते नजर आ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के मंत्री जेल गए और वे दुनिया को ज्ञान बांट रहे। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।

सीएम केजरीवाल को केवल धमकाने के लिए बुलाया जा रहा है – शिक्षा मंत्री आतिशी

delhi minister atishi says need for international level training for mcd  school teachers - MCD स्कूल शिक्षकों को भी चाहिए इंटरनेशनल ट्रेनिंग, दिल्ली  की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ...

बता दें, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सीएम को तलब किए जाने पर सवाल उठाए थे और पूछा था कि क्या अरविंद केजरीवाल के घर सोने के बिस्कुट या कोई रुपया मिला है क्या? इसी के साथ उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि सीएम केजरीवाल को केवल धमकाने के लिए बुलाया जा रहा है।

BJP National Spokesperson Gaurav Bhatiacm arvind kejriwalDelhiDelhi Education Minister Atishideshhit newsFormer Deputy Chief Minister of Delhi Manish SisodiaPress ConferenceUnion Minister Anurag Thakur

News
More stories
अपनी मां सोनिया गांधी के घर में रहेंगे राहुल गांधी, 14 अप्रैल को खाली किया था अपना सरकारी आवास!