नई दिल्ली: कल CBI ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में समन जारी किया और 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा। कल सुबह पेश होने से पहले केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कई बातें कही। आइये आपको बताते है अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो फिर दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है – केजरीवाल

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो फिर दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। केजरीवाल ने दिल्ली शराब घोटाले में ईडी और सीबीआई पर कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि इन दोनों एजेंसियों ने झूठे सबूत पेश कर कोर्ट को गुमराह किया। जिसके चलते मनीष सिसोदिया आज जेल में हैं।
कोर्ट में गलत तथ्य पेश कर सिसोदिया को फंसाया गया – केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने 14 फोन तोड़कर सबूत मिटाने का काम किया। केजरीवाल ने कहा कि ये फोन चालू हालत में है लेकिन कोर्ट में गलत तथ्य पेश कर सिसोदिया को फंसाया गया। केजरीवाल ने कहा कि ईडी, सीबीआई ने 100 करोड़ रुपये की घूस लेने का आरोप लगाया। उन्होंने 400 से अधिक छापे मारे, लेकिन यह राशि नहीं मिली।
मनीष सिसोदिया का पूरा घर छान मार डाला, लेकिन एक नया पैसा नहीं मिला – केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि आरोप है कि 100 करोड़ की रिश्वत दी गई और ली गई। मनीष सिसोदिया का पूरा घर छान मार डाला, लेकिन एक नया पैसा नहीं मिला। रिश्वत ली तो पैसा गया कहां? केजरीवाल ने कहा कि इसके बाद आरोप लगाया गया कि रिश्वत का पैसा गोवा चुनाव में खर्च किया गया। इन्होंने गोवा में हमारे सारे वेंडर को पकड़कर उनसे पूछताछ की, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला। केजरीवाल ने कहा कि आज मैं कह रहा हूं कि 17 सितंबर की शाम 7 बजे मैंने नरेंद्र मोदी को 1 हजार करोड़ रुपये दिए थे। क्या इस आधार पर पीएम को गिरफ्तार किया जाएगा। आखिर कोई सबूत तो देना होगा या ऐसे ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पिछले 75 वर्षों में किसी भी पार्टी को ‘आप’ की तरह निशाना नहीं बनाया गया – केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में किसी भी पार्टी को ‘आप’ की तरह निशाना नहीं बनाया गया। हमने लोगों में अच्छी शिक्षा की उम्मीद जताई है, वे इस उम्मीद को खत्म करना चाहते हैं। मैंने दिल्ली विधानसभा में जिस दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ बोला था, उसी दिन मैं जान गया था कि अगला नंबर मेरा होगा। केजरीवाल ने इसके अलावा कहा, आम आदमी पार्टी को इसलिए टारगेट किया गया क्योंकि 75 साल के बाद आम आदमी पार्टी ने देश को ऐसी उम्मीद दी है। जैसी कोई पार्टी नहीं दे पाई।
जैसे-जैसे मामले की कड़ी जुड़ रही है। वैसे-वैसे केजरीवाल के पास हथकड़ी आ रही है – गौरव भाटिया

वहीं, बीजेपी ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना बताते हुए कहा कि केजरीवाल उसी मीटिंग के अध्यक्ष थे, जहां यह शराब घोटाला रचा गया था। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मामले की कड़ी जुड़ रही है। वैसे-वैसे अरविंद केजरीवाल के पास हथकड़ी आ रही है। गौरव भाटिया ने आगे कहा – जैसे ही सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया वो डर से कांपने लगे। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा है कि वह सीएम अरविंद केजरीवाल से 5 सवाल पूछना चाहते हैं और चुनौती देते हैं कि वो इनमें से एक का भी जवाब दें। गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि शराब कारोबारियों से उनका क्या रिश्ता है। इसी के साथ ये भी पूछा कि शराब नीति इतनी अच्छी थी तो इसको वापस क्यों लिया गया? उन्होंने सीएम केजरीवाल को कट्टर बेईमान बताते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल का केवल एक ही काम है- लूट, खसूट और भ्रष्टाचार। गौरव भाटिया ने एक के बाद एक सवाल दागते हुए पूछा कि उनकी समीर महेन्द्रू से फेसटाइ पर बात नहीं हुई थी या नहीं? जिस मीटिंग में ये शराब घोटाला रचित किया जाता है उसकी अध्यक्षता केजरीवाल कर रहे थे… तो उन पर पर कार्रवाई क्यों नहीं होनी चाहिए?
मनीष सिसोदिया इतने भोले हैं नहीं, जितना बताया जा रहा है – गौरव भाटिया

वहीं, मनीष सिसोदिया को लेकर गौरव भाटिया ने कहा कि वह इतने भोले हैं नहीं, जितना बताया जा रहा है। इनके पास चार मोबाइल फोन थे, जब जांच अधिकारियों ने जांच के लिए फोन मांगा तो एक दे दिया बाकी तीन नष्ट कर दिए। अगर वो गलत नहीं होते तो ऐसा क्यों करते? क्या इनको ये लग रहा था कि अरविंद केजरीवाल की भी गर्दन पकड़ी जाएगी इसलिए नष्ट कर दिए?
अरविंद केजरीवाल के मंत्री जेल गए और वे दुनिया को ज्ञान बांट रहे – अनुराग ठाकुर

वहींं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर निशान साधते हुए कहा कि ऐसा 75 सालों में पहली बार हुआ कि जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने की बातें करते थे, वे भ्रष्टाचार के दलदल में डूबते नजर आ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के मंत्री जेल गए और वे दुनिया को ज्ञान बांट रहे। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।
सीएम केजरीवाल को केवल धमकाने के लिए बुलाया जा रहा है – शिक्षा मंत्री आतिशी

बता दें, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सीएम को तलब किए जाने पर सवाल उठाए थे और पूछा था कि क्या अरविंद केजरीवाल के घर सोने के बिस्कुट या कोई रुपया मिला है क्या? इसी के साथ उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि सीएम केजरीवाल को केवल धमकाने के लिए बुलाया जा रहा है।
BJP National Spokesperson Gaurav Bhatia, cm arvind kejriwal, Delhi, Delhi Education Minister Atishi, deshhit news, Former Deputy Chief Minister of Delhi Manish Sisodia, Press Conference, Union Minister Anurag Thakur