कल संसद में पेश किया जाएगा बजट, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज अपने भाषण में क्या कहा, जानिए प्रमुख बातें…

31 Jan, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: आज से बजट सत्र शुरु हो चुका है और कल संसद में बजट 2023-24 पेश किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 को पेश किया। इसके साथ ही देश के लिए आगे की आर्थिक दिशा और दशा क्या होगी, कल इसका खाका देश के सामने होगा लेकिन इससे पहले जानिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण की दस बड़ी बातें……

आत्मनिर्भर भारत को लेकर भाषण की शुरुआत में कही थी यह बात…

आत्मनिर्भर भारत - Home | Facebook

राष्ट्रपति मुर्मू ने भाषण की शुरुआत में ही साफ कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य 2047 तक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है, जो अतीत के गौरव से जुड़ा हो और जो आत्मनिर्भर हो।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर राष्ट्रपति ने कहा…

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना: ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म | आवेदन फॉर्म, पात्रता

राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने भाषण में जोर देकर कहा कि उनकी सरकार की बड़ी उपलब्धि महिला सशक्तिकरण की रही है। इसके लिए उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का उदाहरण दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना की लगभग आधी लाभार्थी महिलाएं ही हैं। पिछले साल के भाषण में भी इस बिंदु पर खास जोर दिया गया था। तब महिलाओं के विवाह की न्यूनतम उम्र बढ़ाकर  21 साल करने और 28 लाख से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों को 65,000 करोड़ रुपए की वित्तीय मदद का हवाला दिया गया था।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर राष्ट्रपति ने कहा…

PM Kisan yojana 11th installment: PM Kisan की 11वीं किस्त कब होगी जारी?  स्टेटस पर दिखा रहा है ये मैसेज तो जानें इसका मतलब, पक्का मिलेंगे पैसे | Zee  Business Hindi

राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार किसानों को खास तरजीह देने की बात दोहराते आई है। सरकार 11 करोड़ से ज्यादा छोटे किसानों का खास ध्यान रख रही है। यह बात प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संदर्भ में कही गई। इसका जिक्र पिछले साल के भाषण में भी किया गया था और कहा गया था कि 11 करोड़ से अधिक किसानों को योजना के तहत 1.8 लाख करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए।

कोविड 19 को लेकर राष्ट्रपति ने कहा…

COVID-19 Second Phase: इस बार कोरोना कर रहा सीधे वार, युवाओं तक को पड़ रही  आक्सीजन की जरूरत - COVID-19 Second Phase: This time Coronavirus attacking  direct on the lungs even reports

कोविड 19 को लेकर राष्ट्रपति ने कहा, पिछले कुछ सालों में देखें तो सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए कोविड महामारी एक ऐसी घटना के रूप में सामने आई, जो सदियों में सामने आती है। भले ही महामारी के मामले बहुत कम हो गए हैं और इससे मरने वालों की संख्या में काफी कमी आ गई हो, लेकिन अभी भी इसका साफ असर दिख जाता है। कई सेक्टर अभी भी महामारी के असर से बाहर नहीं निकल पाए हैं। अर्थव्यवस्था भी अभी पूरी तरह से नहीं उबर पाई है। पिछले साल के संबोधन को देखें तो राष्ट्रपति कोविंद ने टीकाकरण और स्वास्थ्य की बुनियादी संरचनाओं पर सरकार के खर्च को हाइलाइट किया था। इस साल के संबोधन में राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि किस तरह से सरकार ने महामारी के दौरान लोगों की बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखा था।

अर्थव्यवस्था को लेकर राष्ट्रपति ने कही यह बड़ी बात…

Indian Economy: India Has Become 5th Largest Economy Of The World,  Overtakes Britain | Indian Economy: भारतीय अर्थव्यवस्था बनी दुनिया की 5वीं  सबसे बड़ी इकोनॉमी, ब्रिटेन को पीछे छोड़ा

इस बार के अभिभाषण में कहा गया कि अब देश पॉलिसी पैरालिसिस की चर्चा से बाहर निकल चुका है और इसी कारण देश अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। पिछले साल जीएसटी कलेक्शन, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, विदेशी मुद्रा भंडार और निर्यात आदि का हवाला दिया गया था।

स्टार्टअप्स को लेकर राष्ट्रपति ने यह कहा…

स्टार्टअप ने 6 साल में 7.68 लाख लोगों को दी नौकरी, लीडिंग पोजिशन में रहा  महाराष्ट्र - Startup gave jobs to 7.68 lakh people in 6 years-Maharashtra  in leading position | Moneycontrol Hindi

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि सरकार ने इनोवेशन और आंत्रप्रिन्योरशिप पर बहुत जोर दिया है. इस कारण देश अब इनोवेशन के मामले में 40वें पायदान पर पहुंच गया है और स्टार्टअप्स की संख्या नब्बे हजार के पार हो गई है। पिछले साल कहा गया था कि 2016 से देश के 56 क्षेत्रों में 60,000 स्टार्टअप्स स्थापित किए गए हैं।

सुरक्षा क्षेत्र को लेकर राष्ट्रपति मुर्मू ने कही यह बात…

रक्षा क्षेत्र हमेशा ही सरकारों की प्राथमिकता में रहता आया है। इसी कारण इस क्षेत्र के कार्यों को खूब हाइलाइट भी किया जाता है। इस बार राष्ट्रपति ने बताया कि सरकार के प्रयासों से रक्षा निर्यात छह गुना हो गया है और देश को आईएनएस विक्रांत के रूप में पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर मिला है। पिछले साल भी रक्षा क्षेत्र और सैन्य जरूरतों के स्वदेशीकरण का जिक्र किया गया था और बताया गया था कि किस तरह से सेना की जरूरत की चीजें देश में ही बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

राष्ट्रपति ने अपने भाषण में सड़कों को लेकर कही यह बड़ी बात..

30 करोड़ से सुधारेंगे शहर की 96 सड़कें | 96 roads of the city will be  improved with 30 crores - Dainik Bhaskar

यह सरकार सड़कों के निर्माण में तेजी को अपनी मुख्य उपलब्धियों में गिनाती है। स्वाभाविक है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में इसका जिक्र हो। इस बार राष्ट्रपति ने कहा कि 2014 तक जितनी ग्रामीण सड़कें बनी थीं, लगभग उतनी लंबाई के बराबर ग्रामीण सड़कें उसके बाद से अब तक बन चुकी हैं। इससे गांवों में रोजगार, शिक्षा, खेती आदि पर व्यापक असर पड़ा है। पिछली बार भारतमाला परियोजना का जिक्र किया गया था। 

रेलवे को लेकर राष्ट्रपति ने यह कहा…

Indian Railways Drops Project To Provide Wi-Fi Services In Train central  govt said not cost-effective - रेल यात्रियों को बड़ा झटका! अब ट्रेन में  नहीं मिलेगी ये खास सुविधा, केंद्र सरकार ने

इस बार बताया गया कि भारतीय रेलवे अपने आधुनिक अवतार में सामने आ रही है। देश के रेलवे मैप में दुर्गम क्षेत्र जुड़ रहे हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में देश को अत्याधुनिक ट्रेनें मिल रही हैं। पिछले साल रेलवे मार्ग के बिजलीकरण की बात कही गई थी और बताया गया था कि 2014-21 के दौरान 24,000 किलोमीटर रेलवे मार्ग को बिजलीकृत किया गया।

मुफ्त खाद्यान्न योजना को लेकर राष्ट्रपति ने यह कहा…

मुफ्त खाद्यान्न योजना: सरकार का न्यू इयर गिफ्ट; मिलेगा फ्री राशन, 81.35  करोड़ लोगों को होगा फायदा - cabinet approves free foodgrain for poor people  till December 2023

राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इस बात का हमेशा ध्यान रखा कि देश में कोई गरीब परिवार भूखा नहीं सोए। इस कारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सरकार साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। पिछले साल तत्कालीन राष्ट्रपति कोविंद ने इस योजना पर 2.6 लाख करोड़ रुपए खर्च होने और इसे मार्च 2022 तक बढ़ाए जाने की जानकारी दी थी।

deshhit newsjaniye- bajat ko lekar President Draupadi Murmu ne kiya kahajaniye President Draupadi Murmu ne apne bhasad mai kiya kahaPresident Draupadi MurmuPresident Draupadi Murmu latest NewsPresident Draupadi Murmu updated News

Edit By Deshhit News

News
More stories
2002-2004 दुष्कर्म मामले में आसाराम बापू को मिली आजीवन कारावास की सजा।