प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुधांशू त्रिवेदी ने अरविंद केजरीवाल को घेरा, कहा- शराब घोटाले मामले में सीएम हैं शामिल!

17 Mar, 2023
komal verma
Share on :

नई दिल्ली: शुक्रवार को बीजेपी प्रवक्ता सुधांशू त्रिवेदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला। आज सुधांशू त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रें में सुधांशु त्रिवेदी दिल्ली शराब घोटाले मामले में बोले। सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉफ्रेंस में केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली शराब नीति मामले में खुद केजरीवाल भी शामिल हैं।

ये भी पढ़े: लगातार पांचवें दिन भी आज संसद की कार्यवाही हुई रद्द, लगे राहुल गाँधी को बोलने दो के नारे!

ये सारे मौसेरे भाई भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए जनता के ​बीच में फैला रहे हैं भ्रम – सुधाशूं त्रिवेदी

इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते, बोले सुधांशु त्रिवेदी, कहा- फूलनदेवी होती  निष्कलंक और आडवाणी पर मुकदमा | Jansatta

सुधाशूं त्रिवेदी ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी उस कुंए का पानी पी रही है। जिसमें भांग पड़ी हुई है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा, 10 वर्ष के कम अंतराल में पूरे भारत की राजनीति में किसी भी राजनीतिक दल के चाल, चरित्र, चिंतन और चेहरे में इतना बड़ा बदलाव नहीं आया है, जितना नई राजनीति के स्वयंभू  बनकर आई पार्टी ने अपने मूल्यों में परिवर्तन करके दिखाया है। सुधाशूं त्रिवेदी ने आगे कहा, आप कई महीनों से कभी इस मुद्दे का सहारा लेकर तो कभी उस मुद्दे का सहारा लेकर ऐसा शोर-शराबा करना चाहते हैं। जिससे वह सच को दबा सकें या  झुठला सकें।  इसी शोर-शराबे में दिल्ली को शराब में डुबो देने वाले लोग बचकर निकलने का प्रयास कर रहे हैं। त्रिवेदी ने आगे कहा कि नई-नवेली पार्टी से लेकर पुरानी पार्टी तक ये सारे मौसेरे भाई आपस में मिलकर अपने-अपने ​परिवार को बचाने और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए जनता के ​बीच में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

शराब घोटाले मामले में अब तक 15 लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली आबकारी घोटाले में ईडी ने एक और आरोपी को किया  गिरफ्तार - Bharat Express Hindi

बता दें, दिल्ली शराब नीति मामले में 15 लोग आरोपी है। जिनमें मनीष सिसोदिया, अरवा गोपी कृष्‍णा, आनंद तिवारी, पंकज भटनागर, विजय नायर, मनोज राय, अमनदीप धल, समीर महेंद्रू, अमित अरोड़ा, बडी रिटेल प्राइवेअ लिमिटेड, दिनेश अरोड़ा, महादेव लिकर्स, सनी मारवाह, अरुण रामचंद्र पिल्‍लई, अर्जुन पांडेय, अज्ञात सरकारी कर्मचारी और प्राइवेट पर्सन शामिल हैं। इनमें 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन इन सब गिरफ्तारी में सबसे बड़ी गिरफ्तारी मनीष सिसोदिया की है।

मनीष सिसोदिया को इन आरोपों के चलते किया गया है गिरफ्तार

Delhi Liquor Scam Manish Sisodia Arrest CBI Delhi Excise Policy Scam AAP  Deputy Chief Minister | Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले में कब हुई  पहली गिरफ्तारी, अब तक कितने अरेस्ट
  • कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए शराब बेचने वाली कंपनियों की 144.36 करोड़ रुपए की लाइसेंस फीस माफ कर दी गई।
  • एल-1 के टेंडर में शामिल एक कंपनी की 30 करोड़ रुपये की अर्नेस्ट डिपॉजिट मनी कंपनी को वापस कर दी गई।
  • विदेशी शराब और बियर के केस पर मनमाने ढंग से 50 रुपये प्रति केस की छूट दी गई, जिसका फायदा कंपनियों ने उठाया।
  • एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी को दो जोन के ठेके दे दिए गए।
  • कार्टल पर पाबंदी के बावजूद शराब विक्रेता कंपनियों के कार्टल को लाइसेंस दिए गए।
  • बिना एजेंडा और कैबिनेट नोट सर्कुलेट कराए कैबिनेट में मनमाने तरीके से प्रस्ताव पास करवाए गए।
  • शराब विक्रेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए ड्राई डे की संख्या 21 से घटाकर 3 की गई।
  • मास्टर प्लान के नियमों का उल्लंघन करते हुए नॉन कन्फर्मिंग इलाकों में शराब के ठेके खोलने की इजाजत दी गई।
  • ठेकेदारों का कमीशन 2.5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया गया।
  • दो जोनों में शराब निर्माता कंपनी को रिटेल सेक्टर में शराब बेचने की इजाजत दी गई।
  • एलजी की मंजूरी लिए बिना दो बार पॉलिसी को एक्सटेंड किया और मनमाने तरीके से डिस्काउंट ऑफर दिए गए, जिससे कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचा।
  • नई पॉलिसी लागू करने में जीएनसीटी एक्ट-1991, ट्रांजैक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स 1993, दिल्ली एक्साइज एक्ट 2009 और दिल्ली एक्साइज रूल्स 2010 का उल्लंघन किया गया।
  • टेंडर जारी होने के बाद 2021-22 में लाइसेंस हासिल करने वालों को कई तरह के गैरवाजिब लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर तय प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया गया।

क्या है शराब घोटाला मामला?

Delhi Liquor Policy scam: Dinesh Arora got pardon as soon as he became govt  witness - शराब घोटाले में सिसोदिया का 'करीबी' कारोबारी बन गया सरकारी गवाह,  राज खोलने के बदले सजा

नवंबर 2021 में दिल्‍ली सरकार ने बड़े जोर-शोर से नई आबकारी नीति लॉन्‍च की। इससे दिल्‍ली में शराब काफी सस्‍ती हो गई और रिटेलर्स को डिस्काउंट देने की छूट भी मिली। हालांकि, बीजेपी ने आरोप लगाए कि शराब लाइसेंस बांटने में धांधली हुई। चुनिंदा डीलर्स को फायदा पहुंचाया गया। जुलाई 2022 आते-आते आंच इतनी तेज हो गई कि उपराज्‍यपाल ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांग ली। रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच को एलजी ने मंजूरी दे दी। उसी केस की जांच करते हुए सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किया है।

AAM ADMI PARTYAAPArvind KejriwalBHARTIYE JANTA PARTYBJPDelhidelhi latest newsdelhi sharab ghotale mamle mai ab tak kitne logo ki ho chuki hai giraftaariDelhi updated newsdeshhit newsKiya hai Delhi Ka Sharab Ghotala mamlakiya hai sharab ghotala mamlaManish Sisodiya ko kab giraftaar kiya gaya thaManish sisodiya ko kiu kiya gaya hai giraftaarManish sisodiya kon si jail mai band haiPress Conference kar sudhanshu trivedi AAP par kiya boleSudhanshu TrivediSudhanshu trivedi bole- Sharab ghotale mamle mai arvind kejriwal hai shaamil

Edit By Deshhit News

News
More stories
लगातार पांचवें दिन भी आज संसद की कार्यवाही हुई रद्द, लगे राहुल गाँधी को बोलने दो के नारे!