नई दिल्ली: आज आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की रिमांड को 5 दिन बढ़ाने की मजूंरी दी है। बता दें, सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद वह 7 दिन तक सीबीआई हिरासत में रहे फिर 6 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया। ईडी ने सिसोदिया की रिमांड 7 दिन बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने सिर्फ 5 दिन की ही मंजूरी दी। कोर्ट के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।

रावघ चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का मकसद आम आदमी पार्टी को खत्म करना है। इसी कवायद से वो झूठे केस तैयार करवा रही है, ताकि उसके नेताओं को जेल में डाला जा सके। सीबीआई, ईडी के पास मनोहर कहानियों के अलावा मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है और ना ही उनके यहां से कोई रिकवरी हुई।
AAM ADMI PARTY, AAP, BHARTIYE JANTA PARTY, BJP, delhi latest news, delhi news, Delhi updated news, deshhit news, Kitne din ke liye badi manish sisodiya ki remand, Manish Sisodia, Manish Sisodiya ki Remand 5 din ke liye badayi gayi, Press Conference, Raghav chadha, Raghav chadha press conference kar kiya bole, Remand Extended
Edit By Deshhit News