5 दिन के लिए बढ़ाई गई मनीष सिसोदिया की रिमांड, रावघ चड्ढा बोले- बीजेपी का मकसद आम आदमी पार्टी को खत्म करना है !

17 Mar, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: आज आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की रिमांड को 5 दिन बढ़ाने की मजूंरी दी है। बता दें, सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद वह 7 दिन तक सीबीआई हिरासत में रहे फिर 6 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया। ईडी ने सिसोदिया की रिमांड 7 दिन बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने सिर्फ 5 दिन की ही मंजूरी दी। कोर्ट के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।

ये भी पढ़े: प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुधांशू त्रिवेदी ने अरविंद केजरीवाल को घेरा, कहा- शराब घोटाले मामले में सीएम हैं शामिल!

BJP में शामिल होने के बाद सबको मिल जाती है क्लीन चीट, सिसोदिया की गिरफ्तारी  पर बोले राघव चड्ढा - Raghav Chadha aam aadmi party manish sisodia delhi  liquor policy bjp use

रावघ चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का मकसद आम आदमी पार्टी को खत्म करना है। इसी कवायद से वो झूठे केस तैयार करवा रही है, ताकि उसके नेताओं को जेल में डाला जा सके। सीबीआई, ईडी के पास मनोहर कहानियों के अलावा मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है और ना ही उनके यहां से कोई रिकवरी हुई।

AAM ADMI PARTYAAPBHARTIYE JANTA PARTYBJPdelhi latest newsdelhi newsDelhi updated newsdeshhit newsKitne din ke liye badi manish sisodiya ki remandManish SisodiaManish Sisodiya ki Remand 5 din ke liye badayi gayiPress ConferenceRaghav chadhaRaghav chadha press conference kar kiya boleRemand Extended

Edit By Deshhit News

News
More stories
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुधांशू त्रिवेदी ने अरविंद केजरीवाल को घेरा, कहा- शराब घोटाले मामले में सीएम हैं शामिल!
%d bloggers like this: