लगातार पांचवें दिन भी आज संसद की कार्यवाही हुई रद्द, लगे राहुल गाँधी को बोलने दो के नारे!

17 Mar, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: आज लगातार पांचवें दिन संसद की कार्यवाही रद्द कर दी गई। संसद की अगली कार्यवाही सोमवार को होगी। आज भी संसद में होते हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही रद्द हो गई। बीजेपी लगातार राहुल गांधी के बयान को लेकर संसद और संसद के बाहर हंगामा कर रही है। बीजेपी का कहना है कि जब तक राहुल गांधी अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगेंगे, तब तक वह संसद की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ने देंगे। बता दें, हाल ही में लंदन में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारतीय लोकतंत्र के ढांचे पर ‘बर्बर हमला’ हो रहा है। उन्होंने अफसोस जताया था कि अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के लोकतांत्रिक हिस्से इस पर ध्यान देने में नाकाम रहे हैं। राहुल ने अपने बयान में यह आरोप भी लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं। राहुल के इसी बयान के चलते भारत की राजनीति में भूचाल आया हुआ है और इसी बयान के चलते बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ हंगामा कर रही है और उनसे माफी की मांग कर रही है।

ये भी पढ़े: राहुल गांधी के लंदन में दिए गए भारत के लोकतंत्र पर विवादित बयान पर स्मृति ईरानी ने कसा तंज, कहा- मां भी बच्चे को सिखाती है कि झगड़ा घर में करो, बाहर जाकर नहीं !

आज संसद में यह-यह हुआ

1. बीजेपी ने आज भी लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा किया। सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के शोर-शराबे के कारण निचले सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब 20 मिनट बाद दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी, और बाद में राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित हो गई। बाद में विपक्षी सदस्यों ने राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी की मौजूदगी में संसद परिसर में प्रदर्शन किया।

Parliament Session 2019 : ...जब लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने कहा- मैं  'पढ़ा-लिखा' स्‍पीकर हूं - I am educated speaker says Om Birla after  Bhagwant Mann changed subject

2. सदन की बैठक शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल चलाने का निर्देश दिया और प्रश्न पूछने के लिए कांग्रेस सदस्य मनीष तिवारी का नाम पुकारा। इस बीच कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य आसन के पास आकर अडाणी ग्रुप से जुड़े मामले की जेपीसी जांच की अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। उधर सत्तापक्ष के कुछ सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर विदेश में राहुल गांधी के भारतीय लोकतंत्र को लेकर दिये गये बयान पर उनसे माफी की मांग करने लगे।

3. हालांकि, कांग्रेस नेता तिवारी ने पूरक प्रश्न पूछने के लिए सदन में व्यवस्था नहीं होने का जिक्र किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से कहा कि वे अपने स्थान पर जाकर बैठें, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों का शोर-शराबा जारी रहा।

राहुल ने की रेप पीड़िता की बात, दिल्ली पुलिस से मिला नोटिस, कांग्रेस बोली  तानाशाह डरा हुआ है | Delhi Police sent notice to Rahul Gandhi asking  details of physically abused women |

4. इस बीच राहुल ने अपने बयान पर मचे हंगामे को लेकर कहा है कि देश में अगर लोकतंत्र बरकरार है तो उन्हें संसद में अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए क्योंकि उनके खिलाफ सरकार के 4 मंत्रियों ने सदन के भीतर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनतंत्र के लिए एक इम्तिहान होगा कि उन्हें भी 4 मंत्रियों की तरह ही सदन में बोलने का मौका मिलता है या फिर चुप होने के लिए कहा जाता है। राहुल ने आरोप लगाया कि अडाणी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से संसद में पूरा तमाशा खड़ा किया गया है।

5. सत्ता पक्ष के सदस्य ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे लगा रहे थे। जबकि कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दल के सदस्य ‘बोलने दो, बोलने दो, राहुल जी को बोलने दो’ के नारे लगा रहे थे। इस दौरान सदन में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, सदन के उपनेता राजनाथ सिंह भी उपस्थित थे। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सदस्यों से कहा, ‘आपको नारेबाजी करने के लिए नहीं भेजा है।’ उन्होंने कहा कि सदन में व्यवस्था बनेगी तब वे सभी को बोलने का मौका देंगे।

Parliament Session 2022: लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराने के रोडमैप पर  काम कर रहा विधि आयोग, सरकार ने संसद में दी जानकारी - Law Commission working  on the roadmap to hold

6. हंगामा नहीं थमने पर अध्यक्ष बिरला ने सदन की बैठक शुरू होने के करीब 20 मिनट बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी। अब शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण सदन की अगली बैठक सोमवार को होगी।

BJPCongressdeshhit newsFriday ko sansad mai kiya kiya huaLagataar 5ve din sansad ki karyewahi kiu hui raddLok Sabhalok sabha speaker om birlamonday ko sansad mai kiya kiya huaRahul Gandhisansad ki agli karyewahi kab hogisansad ki karyewahi kiu ho rahi hai raddTuesday ko sansad mai kiya kiya hua

Edit By Deshhit News

News
More stories
राहुल गांधी के लंदन में दिए गए भारत के लोकतंत्र पर विवादित बयान पर स्मृति ईरानी ने कसा तंज, कहा- मां भी बच्चे को सिखाती है कि झगड़ा घर में करो, बाहर जाकर नहीं !
%d bloggers like this: