Srinagar: सीआरपीएफ जवानों से हुई आतंकवादियों की मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, अभियान अभी जारी

10 Apr, 2022
Deepa Rawat
Share on :

शनिवार को कश्मीर में दो मुठभेड़ हुई थी जिसमें लश्करे-ए- तोयबा का एक कमांडर मारा गया था. एक अधिकारी के मुताबिक, बिशम्बर नगर में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी तभी तत्काल प्रभाव से सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था

नई दिल्ली: श्रीनगर के बिशम्बर नगर में सीआरपीएफ की आतंकियों के साथ जारी मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को  मार गिराया गया है जबकि बाकी बचे आतंकियों के साथ मुठभेड़ अभी जारी है. जम्मू कश्मीर पुलिस रेंज के आईजीपी (IGP) विजय कुमार के अनुसार मारा गया आतंकी हाल ही में सीआरपीएफ (CRPF) जवानों के ऊपर हमले में शामिल था.

श्रीनगर में सीआरपीएफ जवानों ने एक आतंकी को किया ढेर

और यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति ने सिनेमा उद्योग को ऐसा कोई कार्य न करने की सलाह दी जो हमारी संस्कृति और परंपराओं को कमजोर करता हो

शनिवार को कश्मीर में दो मुठभेड़ हुई थी जिसमें लश्करे-ए- तोयबा का एक कमांडर मारा गया था. एक अधिकारी के मुताबिक, बिशम्बर नगर में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी तभी तत्काल प्रभाव से सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था, जिसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी और इधर सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी, इस कार्रवाई के दौरान सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि मारा गया आतंकवादी चार अप्रैल को श्रीनगर के मैसूमा इलाके में हुए हमले में शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद और एक अन्य जवान घायल हो गया था. आज सीआरपीएफ के जवानों के साथ हुई आतंकियों मुठभेड़ को लेकर आईजीपी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट कर लिखा कि, सीआरपीएफ जवानों पर हाल ही में हुए हमले में शामिल आतंकवादियों में से एक श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में मारा गया, जबकि दूसरे को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. और आगे अभी मुठभेड़ जारी है.

जम्मू कश्मीर पुलिस रेंज के आईजीपी (IGP) विजय कुमार

अनंतनाग में भी सुरक्षा बलों के जवानों ने किया एक आतंकी ढेर

इससे पहले शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भी मुठभेड़ हुई थी. इसमें लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया था. आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के शिरहामा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था. इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं, जिसका माकूल जवाब जवानों ने दिया और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया और उसकी पहचान करने की कोशिशें की जा जारी हैं

सीआरपीएफ जवानों के अभियान में अनंतनाग में भी एक आतंकी को ढेर किया
News
More stories
मायावती ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार कर कहा 'अपना घर तो संभालता नही, हमको नसीयत देने आ गये'
%d bloggers like this: