सोनू सूद के फैन ने बनाई अपने हीरो की खुनी तस्वीर

19 May, 2022
Deepa Rawat
Share on :
अपने खून को मेरी तस्वीर बनाने में व्यर्थ ना करें, उसके अलावा अप उस खून को दान करे जिससे जादा से जादा लोगों की जान बचेगी...

अपने खून को मेरी तस्वीर बनाने में व्यर्थ ना करें, उसके अलावा अप उस खून को दान करे जिससे जादा से जादा लोगों की जान बचेगी…

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने लॉकडाउन में जैसे लोगों की मद्द की थी, लोग अज भी सोनू सूद को अपना भगवन मानते हैं, सोनू सूद फाउंडेशन आज भी लोगों की सेवा करने से पीछे नही हटता, जिसकी लोग काफी सराहना करते है. अये दिन लोग सोनू को उपहार को रूप में कुछ ना कुछ भेजते रहते है जनकी सोनू ने मुश्किल समय में मद्द की थी, कोई अपने पेड़ के रसीले आम भेजता तो कोई अपने छेत्र के पारंपारिक पोशाक और कुछ ना सही तो उनकी खुद की तस्वीर बना कार उन्हें भेंट करते हैं. सोनू को तरह तरह के पैन और पेपर पर उनको उनकी तस्वीर बनी हुई मिली है, पर इस बार जो तस्वीर मिली है उसने सारे हदें पार कर दी हैं.

वेस्ट बंगाल के रहने वाले राजीब मजुमदार ने अपने खून से बनाइ सोनु सूद की तस्वीर. राजीब, जो सुनने और बोलने में विफल हैं पर उनकी बनाई हुई तस्वीरें बोलती हैं. 2010 में राजीब को पूर्व मुख्यमंत्री ने उनकी इस कला से प्रसन्न हो के इनाम से नवाज़ा था. और आज जब उन्होंने सोनू सूद की तस्वीर खुद के खून से बनाया तो सबके होश ही उड़ गए. सोनू सूद के घर के बहार कई घंटे धुप और गर्मी में खड़े रहने के बाद जब सोनू सूद घर आये तो आते ही उनसे मिले तस्वीर देखते ही सोनू के होंश उद्द गए. उन्होंने पहले उनको तस्वीर के लिए शुक्रियदा किया उसके बाद उन्होंने उनसे निवेदन की कि अपने खून को मेरी तस्वीर बनाने में व्यर्थ ना करें, उसके अलावा अप उस खून को दान करे जिससे जादा से जादा लोगों की जान बचेगी.

यह भी पढ़ें: मुंबई में मस्जिदों के आगे आज से राज ठाकरे की हनुमान चालीसा, ऐलान के बाद सुरक्षा सख्त

सोनू सूद ने राजीब मजुमदार के साथ अपनी फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए कहा की, “इस शानदार कलाकार से मिले
राजीव मजुम्ब्दार. ये पश्चिम बंगाल से हैं, वह बोल नहीं सकता, सुन नहीं सकता, लेकिन फिर भी उसने मेरे लिए यह ब्लड पेंटिंग बनाई। मैंने उनसे दोबारा ऐसा न करने का अनुरोध किया। आशा करते हूँ कि वह अपने सभी सपनों को प्राप्त कर लेंगे ममता जी
कृपया इनपर ध्यान दें और इनका मार्गदर्शन करें.”

News
More stories
संकष्टी चतुर्थी व्रत : इस विधि से करें भगवान गणेश की आराधना, कष्टों से मिलेगी मुक्ति