स्मृति ईरानी ने कहा, AAP पार्टी के नेता ने प्रधान सेवक की 100 वर्षीय मां का अपमान इसलिए किया, क्योंकि वो अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। गुजरात और गुजरातियों ने ये संकल्प लिया है कि AAP पार्टी को आगामी चुनाव में ध्वस्त करेंगे।
नई दिल्ली: गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया की गई टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इटालिया की पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की मां का अपमान किया गया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मुद्दे पर केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि उनके आदेश पर ही पीएम मोदी की मां का इस तरह अपमान किया गया। उन्होंने कहा कि यह अपमानजनक टिप्पणी भले ही इटालिया की ओर से की गई हो। मगर उन्होंने केजरीवाल के आदेश पर ही यह कदम उठाया है
राजनीति चमकाने के लिए किया 100 वर्षीय मां का अपमान – स्मृति ईरानी
स्मृति ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी का एक नेता 100 वर्षीय महिला का अपमान इसलिए करता है क्योंकि उस मां ने ऐसे बेटे को जन्म दिया। जिसने देश का आशीर्वाद पाकर प्रधानसेवक के दायित्व का निर्वहन किया।’ केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल जी से दो शब्द साफ कहना चाहती हूं कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की राजनीतिक हार होने जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि AAP ने प्रधानसेवक की मां का सिर्फ अपमान नहीं किया, बल्कि आपने गुजरात में एक 100 वर्षीय मां का अपमान किया है। उनका मां का अपमान इसलिए किया, क्योंकि वो अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं।
केजरीवाल के आदेश पर की गई पीएम मोदी की मां का अपमान – स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मुद्दे पर केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि उनके आदेश पर ही पीएम मोदी की मां का इस तरह अपमान किया गया। उन्होंने कहा कि यह अपमानजनक टिप्पणी भले ही इटालिया की ओर से की गई हो। मगर उन्होंने केजरीवाल के आदेश पर ही यह कदम उठाया है।

उन्होंने कहा कि यह बात सबको पता है कि आप में कोई भी प्रवक्ता या जनप्रतिनिधि केजरीवाल के आदेश के बिना कोई बात नहीं बोलता। इस मामले में भी केजरीवाल के आदेश पर ही प्रधानमंत्री की मां का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सौ वर्षीया मां पर इस तरह की टिप्पणी को गुजरात की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को गुजरातमें अपनी ताकत का पता लग जाएगा।
इटालिया के मुंह से निकले गए शब्द केजरावाल के निर्देश पर बोले गए हैं -स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि इस नेता ने पहली बार मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया है। मगर केजरीवाल सब कुछ देखते हुए भी आंख मूंदकर बैठे हुए हैं। इटालिया की ओर से पहले भी गुजरात में हिंदूसमाज का अपमान किया गया। मंदिर में महिलाओं की भूमिका को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणी की गई। इससे साफ होता है कि शब्द भले ही किसी दूसरे नेता के मुंह से कहे गए हों, मगर केजरीवाल के निर्देश पर ही यह बयान दिया गया है।
केजरीवाल के आशीर्वाद से सौ वर्षीय मां का दुर्भावनापूर्ण अपमान किया गया – स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल के आशीर्वाद से गुजरात में AAP नेतृत्व ने पीएम की 100 वर्षीय मां पर दुर्भावनापूर्ण हमला किया। केजरीवाल द्वारा नई ऊंचाईयों पर गिरना आश्चर्य की बात नहीं है। उनका एकमात्र अपराध है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को जन्म दिया। आपके नेता और कार्यकर्ता उन्हें दंडित और गाली देना चाहते हैं।”
सौ वर्षीया मां ने क्या पाप किया है – स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए किस हद तक गिरा जा सकता है, यह प्रकरण विवाद का जीता जागता नमूना है। स्मृति ईरानी ने सवाल किया कि आप नेताओं को बताना चाहिए कि इस सौ वर्षीया महिला ने क्या पाप किया है? प्रधानमंत्री की मां का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। यदि आम आदमी पार्टी के नेताओं को हमला करना है तो इसके लिए दूसरे राजनीतिक लोग हैं। हमला करना हो तो उन पर करिए। प्रधानमंत्री की वृद्ध मां को निशाना बनाना कहां तक जायज है।
हिम्मत है तो गुजरात के धरती पर मां पर टिप्पणी करके दिखाएं – स्मृति ईरानी
उन्होंने आगे कहा कि आप का राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी कोई भी हो, किसी भी नेता की मां पर किए गए हमले को स्वीकार नहीं किया जा सकता। यदि केजरीवाल में हिम्मत हो तो वे गुजरात की धरती पर पीएम की मां पर टिप्पणी करके दिखाएं। गुजरात की जनता और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
गुजराती आगामी चुनाव में आप को आगामी चुनाव में ध्वस्त करेंगे – स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल जी से दो शब्द साफ कहना चाहती हूं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की राजनीतिक हार आगामी चुनाव में होने वाली है। मैं अरविंद केजरीवाल जी से आज कहना चाहती हूं कि शब्द कम पड़ते हैं, आक्रोश को व्यक्त करने के लिए, लेकिन गुजरात और गुजरातियों ने ये संकल्प लिया है कि आम आदमी पार्टी को आगामी चुनाव में ध्वस्त करेंगे। AAP पार्टी के नेता ने प्रधान सेवक की 100 वर्षीय मां का अपमान इसलिए किया, क्योंकि वो अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। गुजरात और गुजरातियों ने ये संकल्प लिया है कि AAP पार्टी को आगामी चुनाव में ध्वस्त करेंगे।”
गुजरात चुनाव से पहले आप के लिए मुसीबत बने इटालिया

स्मृति ईरानी से पहले भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी इस मुद्दे को लेकर आप को घेरा था। उन्होंने गोपाल इटालिया का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि केजरीवाल के करीबी इटालिया एक के बाद एक अपराध करते हैं और महिलाओं का अपमान करते हैं। गुजरात चुनाव से पहले इटालिया के बयान आम आदमी पार्टी के लिए मुसीबत बन गए हैं। इटालिया की ओर से प्रधानमंत्री को नीच बताए जाने को लेकर भी काफी विवाद हुआ था था। हालांकि आम आदमी पार्टी इस पूरे मामले को पाटीदार समुदाय से जोड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। आप का कहना है कि चूंकि इटालिया पाटीदार समुदाय से जुड़े हुए हैं, इसलिए उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है।
इटालिया का आपत्तिजनक टिप्पणी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
बता दें कि गोपाल इटालिया का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीएम मोदी और उनकी मां पर विवादित टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी की मां को नौटंकीबाज कहा है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर गोपाल इटालिया का यह वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने वीडियो वायरल होने के बाद लिया था – संज्ञान
गोपाल इटालिया को यह वीडियो वारल होने को बाद राष्ट्रीय महिला आयोग में इस वीडियो को संज्ञान लिया था और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। सोशल मीडिया पर इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। दिल्ली पुलिस गोपाल इटालिया को सरिता विहार थाने लेकर गई थी।
Edited by Deshhit news