शुक्रवार को शराब घोटाला मामले में ED ने दिल्ली के 25 जगहों पर मारी छापेमारी, सोमवार को सीबीआई ने बोइनपल्ली को किया था गिरफ्तार

14 Oct, 2022
देशहित
Share on :

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने राजधानी दिल्ली में करीब 25 जगहों पर छापेमारी की। वहीं सोमवार को सीबीआई ने इस मामले में अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया था।

नई दिल्ली: शुक्रवार को ईडी ने राजधानी दिल्ली में 25 ठिकानों पर छापे मारे हैं। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पर शराब घोटाले में कथित आरोपों के बीच 25 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि ईडी ने दिल्ली की नई एक्साइज पालिसी में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लान्ड्रिंग (Money Laundering) मामले की जांच को लेकर छापेमारी की है।

सोमवार को सीबीआई ने बोइनपल्ली को किया था गिरफ्तार

Who Is Boinpally Abhishek Rao Arrested In Delhi AAP Government Liquor Scam  Case By CBI, Biography, Age, Family, Father, News, Twitter - The SportsGrail
बोइनपल्ली अभिषेक राव,

हैदराबाद के व्यवसायी बोइनपल्ली अभिषेक राव, जिन्हें दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया है, कथित तौर पर राष्ट्रीय राजधानी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई कंपनियों से जुड़े हैं। बोइनपल्ली को ऊील रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पाया कि वह कुछ महत्वपूर्ण सवालों से बच रहा था। जिसके बाद उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता विजय नायर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं। बता दें कि ईडी ने इस मामले में पिछले महीने शराब व्यवसायी और शराब निर्माण कंपनी इंडोस्पिरिट के प्रबंध निदेशक समीर महंदरू को भी गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़े: आज दोपहर 3 बजे होगा गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी प्रेस-कॉन्फ्रेंस

 ईडी मनीष सिसोदिया के घर समेत 103 से अधिक छापे मारी कर चुकी है।

Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia Said Not Allow BJP To Close  Single School Made Allegation | Delhi News: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का  BJP पर हमला, कहा-एक भी स्कूल बंद नहीं
मनीष सिसोदिया

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 7 अक्टूबर को दिल्ली, पंजाब और तेलंगाना में 35 स्थानों पर मनी लान्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के प्रावधानों के तहत एक्साइज पालिसी में कथित अनियमितताओं के मामले में नए सिरे से जांच करते हुए छापेमारी शुरू की है। ईडी ने इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर समेत अब तक देश के अलग अलग राज्यों में 103 से अधिक छापे मारी कर चुकी है।

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों पर FIR दर्ज की है।

भाजपा सरकार ने आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार पर शराब घोटाले में कमिशन खाने का आरोप लगाया है। दोनों पार्टियों के बीच इसको लेकर राजनीति तेज है। भाजपा के आरोपों के बीच दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों पर FIR दर्ज की है।

कार्रवाई कर भाजपा सरकार अपने विपक्षियों को गिराना चाहती है – आप

जानिए कैसे बनती है नेशनल पार्टी, अभी कितने चुनाव जीतने पर 'आप' को मिलेगा ये  दर्जा? | TV9 Bharatvarsh
AAP

वहीं, केजरीवाल सरकार केंद्र की भाजपा सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा सरकार अपने विपक्षियों को गिराना चाहती है और इसलिए छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है। सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कई बार दावा किया कि भाजपा सरकार को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कोई सबूत नहीं मिलेंगे।

सीबीआई की एक प्राथमिकी से उपजा है मामला

जानिए कैसे काम करती है सीबीआई, क्या है उसके अधिकार और कैसे बने सीबीआई ऑफिसर  -
Central Bureu of investigation

जानकारी के लिए बता दें, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सीबीआई की एक प्राथमिकी से उपजा है। दिल्ली एलजी द्वारा दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद यह योजना जांच के दायरे में आई। उन्होंने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया था।

Edited by Deshhit news

News
More stories
आज दोपहर 3 बजे होगा गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी प्रेस-कॉन्फ्रेंस