नई दिल्ली: “अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल” के एक्टर शीजान खान तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस की वजह से काफी चर्चा में रहे है। दरअसल, 24 दिसंबर 2022 को तुनिषा शर्मा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। जिसके बाद तुनिषा की मां ने शीजान खान के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उन्होनें शीजान खान पर चीटिंग करने और तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे आरोप लगाये थे। पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था और करीब ढाई महीने जेल में रहने के बाद 5 मार्च 2023 को उन्हें 1 लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत मिली है।
ये भी पढ़े: सलमान खान की अद्दू का हुआ निधन, आखिर क्या रिश्ता है इस महिला से भाईजान का ?

जेल से बाहर आने के बाद एक्टर धीरे-धीरे अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि शीजान खान जल्द ही रोहित शेट्टी का बेस्ट स्टंट रियलिटी शो “खतरों के खिलाड़ी” सीजन 13 में दिखाई देने वाले है। वहीं दूसरी ओर जब से ये खबर तुनिषा शर्मा की मां को पता चला वो काफी भड़की हुई दिखाई दें रही हैं।

खबरों के मुताबिक, तुनिषा शर्मा की मां ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि- शिजान को रियलिटी शोज ऑफर क्यों हो रहे हैं। उनका कहना है कि जो इंसान अभी तक निर्दोष साबित भी नहीं हुआ हैं। उसे रियलिटी शो पर दिखाकर क्या संदेश देना चाहते है। इसके अलावा उन्होनें ये भी बताया कि मेरा टीवी चैनल्स और उसके मेकर्स से निवेदन है कि किसी ऐसे इंसान को प्लेटफॉर्म ना दें जो अभी तक निर्दोष साबित नहीं हुआ है। वरना हमारे बच्चों और महत्वाकांक्षी एक्टर्स को यही लगेगा कि कि अपराध करने के बाद भी एक रियलिटी शो के जरिए उस अपराध से बच जाना सबसे आसान तरीका है।

इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि शीजान खान ने पिछले महीने ही पासपोर्ट वापस लेने और खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 शो के लिए विदेश में ट्रेवलिंग से परमीशन के लिए याचिका दायर की थी। जिसके बाद कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र की वसई कोर्ट से पासपोर्ट वापस मिल गया और उन्हें शो के लिए ट्रैवलिंग करने की इजाजत भी दे दी गई।
Actress Tunisha Sharma, Actress Tunisha Sharma Case, deshhit news, khatron ke khiladi, khatron ke khiladi season 13, Khatron Ke Khiladi sheezhan khan, rohit shetty khatron ke khiladi all season, rohit shetty khatron ke khiladi season 13, Sheezan Khan, Sheezan Khan Suicide Case, Sheezan Mohammed Khan, Tunisha Sharma, tunisha sharma kee maa ne sheezan khan par lagya aarop, Tunisha Sharma latest News, Tunisha Sharma Suicide Case, Tunisha Sharma Updated News, Tunisha Sharma’s 21st birthday today