नई दिल्ली: 25 जनवरी को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान रिलीज होने वाली है। फिल्म की सारी टिकट भी लगभग बिक चुकी है। बता दें, रिलीज से पहले शाहरुख खान ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से बात की है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान गुवाहाटी में अपनी फिल्म पठान की स्क्रीनिंग के दौरान विरोध प्रदर्शन को लेकर परेशान हैं और इसी सिलसिले में शाहरुख ने हिमंता बिस्वा सरमा को रात दो बजे कॉल की। कॉल से पहले शाहरुख ने हिमंता बिस्वा सरमा को पहले मैसेज भेजकर उन्हें पहले अपना परिचय दिया और कहा कि वे उनसे बात करना चाहते हैं।
ये भी पढ़े: उत्तर- प्रदेश,राजस्थान,गुजरात और केरल में भीषण सड़क हादसे में हुई 17 लोगों की मौत।
शाहरुख ने रात दो बजे किया हिमंता बिस्वा सरमा को फोन

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि बॉलीवुड एक्टर ने मुझे फोन किया और हम दोनों के बीच बात हुई। इस बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने गुवाहाटी में अपनी फिल्म पठान की स्क्रीनिंग के दौरान विरोध प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई। असम सीएम ने कहा कि जब उनके पास मैसेज आया तो वे व्यस्त थे। बाद में रात 2 बजे उन्होंने शाहरुख खान से बात की। असम सीएम ने कहा कि उन्होंने शाहरुख खान को भरोसा दिलाया कि व्यवस्था कायम करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। हम इस मामले की जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई अवांछित घटना न हो।
मैं शाहरुख खान को नहीं जानता – हिमंता बिस्वा सरमा

बता दें, एक दिन पहले ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा था कि वे शाहरुख खान को नहीं जानते हैं। पत्रकारों के ओर से बार बार पूछे जाने के बाद भी हिमंता ने कहा था कि वे शाहरुख को नहीं जानते हैं और न ही उनकी फिल्म पठान के बारे में जानते हैं और इससे पहले शुक्रवार को गुवाहाटी में बजरंग दल के कुछ लोगों ने एक हॉल के बाहर नारेबाजी की थी और पठान फिल्म के पोस्टर्स जलाए थे। बता दें, इसी से जुड़ा सवाल पूछे सवाल पूछे जाने पर सीएम हिमंता ने कहा था कि वे शाहरुख को नहीं जानते हैं। इसके अलावा उन्होंने शाहरुख खान के बारे में जानकारी न होने पर भी सफाई दी। हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “मैं अपने जमाने के स्टार्स को जानता हूं, मुझे शाहरुख के बारे में जानकारी नहीं है।
फिल्म को लेकर असम में कोई दिक्कत नहीं होगी -हिमंता बिस्वा सरमा

पठान मुवी को लेकर हिमंता बिस्वा सरमा ने शाहरुख खान को आश्वासन देते हुए कहा कि पठान को लेकर असम में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। बता दें कि पठान मूवी 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। कई हिन्दू संगठन इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। इस लिहाज से राज्य सरकार सिनेमा हॉल को सुरक्षा दे रही हैं।
deshhit news, pathaan movie upaded News, Pathan movie updated News, Shahrukh Khan, Shahrukh khan ne asam ke CM ko raat 2 baje kiya phone, Shahrukh Khan ne CM Himanta Biswa ko raat 2 baje kiya call |
Edit By Deshhit News