नई दिल्ली: 23 जनवरी यानि आज देश के कई बड़े राज्यों , उत्तर-प्रदेश, राजस्थान और गुजरात , केरल में कई बड़े हादसे हो गए हैं। चारों राज्यों के सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़े: शाह सतनाम सिंह के जन्मदिन के अवसर पर 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया गुरमीत राम रहीम।
ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर में हुई छह लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। हादसा लखनऊ-कानपुर हाईवे के पास अचलगंज थाना क्षेत्र में हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। हादसे के बाद नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
राजस्थान सड़क हादसे में हुई 5 लोगों की मौत

राजस्थान के सीकर जिले में बीती रात करीब 11 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी। इस सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें, मृतक हरियाणा के रहने वाले थे।
तेज रफ्तार ने ले ली 75 वर्षीय नयना शाह की जान
गुजरात में वाहन की तेज रफ्तार ने अहमदाबाद की 75 वर्षीय नयना शाह की जान ले ली। बताया जा रहा है कि नयना बेन शाह न्यू शारदा मंदिर रोड से गुजर रही थीं, तभी कार ने उन्हें टक्कर मार दी। शाह को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हों मृत घोषित कर दिया गया।
केरल में कार और ट्रक की टक्कर में हुई पांच लोगों की मौत

केरल के अलाप्पुझा जिले में ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बताय जा रहा है कि ट्रक तिरुवनंतपुरम की ओर जा रहा था। ट्रक और कार की भीषण टक्कर के बाद चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गई।
Edit By Deshhit News