उत्तर- प्रदेश,राजस्थान,गुजरात और केरल में भीषण सड़क हादसे में हुई 17 लोगों की मौत।

23 Jan, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: 23 जनवरी यानि आज देश के कई बड़े राज्यों , उत्तर-प्रदेश, राजस्थान और गुजरात , केरल में कई बड़े हादसे हो गए हैं। चारों राज्यों के सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े: शाह सतनाम सिंह के जन्मदिन के अवसर पर 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया गुरमीत राम रहीम।

ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर में हुई छह लोगों की मौत

लखनऊ-कानपुर हाइवे पर ट्रक-कार की टक्कर में छह लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने  मृतकों पर शोक व्यक्त किया - HW News Hindi

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। हादसा लखनऊ-कानपुर हाईवे के पास अचलगंज थाना क्षेत्र में हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। हादसे के बाद नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

राजस्थान सड़क हादसे में हुई 5 लोगों की मौत

Rajasthan Accident: राजस्थान के जालौर में दर्दनाक सड़क हादसा, 5 लोगों की हुई  मौत पीएम ने भी जताया दुख - Road Accident in Ahor Jalore Rajasthan 5 people  Died PM Also Expressed Grief

राजस्थान के सीकर जिले में बीती रात करीब 11 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी। इस सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें, मृतक हरियाणा के रहने वाले थे।

तेज रफ्तार ने ले ली 75 वर्षीय नयना शाह की जान

गुजरात में वाहन की तेज रफ्तार ने अहमदाबाद की 75 वर्षीय नयना शाह की जान ले ली। बताया जा रहा है कि नयना बेन शाह न्यू शारदा मंदिर रोड से गुजर रही थीं, तभी कार ने उन्हें टक्कर मार दी। शाह को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हों मृत घोषित कर दिया गया।

केरल में कार और ट्रक की टक्कर में हुई पांच लोगों की मौत

Kerala Road Accident: Five Youth Killed After Car Collides With Truck | केरल:  आलप्पुझा में ट्रक और कार की भीषण टक्कर, ISRO के 5 कर्मचारी की मौत | Patrika  News

केरल के अलाप्पुझा जिले में ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बताय जा रहा है कि ट्रक तिरुवनंतपुरम की ओर जा रहा था। ट्रक और कार की भीषण टक्कर के बाद चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गई।


deshhit news
Gujarat Latest Accident NewsKerala latest Accident Newskerala mai car or truck ki takkar mai hui 5 lago ki mautRajsthan latest Accident Newsrajsthan sadak hadse mai hui 5 logo ki mautUttar pradesh latest Accident Newsuttar pradesh sadak hadse mai hui 6 logo ki maut

Edit By Deshhit News

News
More stories
पहलवानों ने खत्म किया धरना, खेल मंत्री के आश्वासन पर लिया फैसला, इन बातों पर बनी सहमति
%d bloggers like this: