नई दिल्ली: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ही फिल्म पठान ने RRR, Brahmastra और Drishyam 2 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें, फिल्म ने एडवांस बुकिंग के तौर पर 2.65 लाख टिकट सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है।
ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है पठान?

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र का एडवांस बुकिंग कलेक्शन 3.02 लाख था, (RRR) का 1.05 लाख और दृश्याम 2 का 1.17 लाख था. बात करें, आरआरआर और दृश्याम 2 के कलेक्शन को तो पठान ने पहले ही दिन के कलेक्शन ने पीछे छोड़ दिया है और कहा जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग सेल्स भी पठान के सामने नहीं टिक पाएंगी। तमाम विवादों के बीच घिरी फिल्म, इन आंकड़ो के हिसाब से ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है।
आईसीई थियेटर फॉर्मेट में बनने वाली पहली फिल्म है पठान

शाहरुख-दीपिका की फिल्म पठान आईसीई (इमर्सिव सिनेमा एक्सपीरियंस) टेक्नोलॉजी के साथ रिलीज की जाएगी। ‘पठान’ ऐसा करने वाली भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म होगी। बता दें, आईसीई थियेटर फॉर्मेट में साइड पैनल शामिल हैं, जो मुख्य स्क्रीन के साथ होता है। यह एक पेरिफेरल वर्जन बनाता है, इस तरह के रंगों और गानों के साथ शानदार एक्सपीरियंस देता। आईसीई फॉर्मेट ने भारत में दिल्ली एनसीआर में दो पीवीआर सिनेमा साइटों के साथ शुरुआत की थी। फिलहाल, इस फॉर्मेट फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर सिनेमाघरों में लगी हुई है और अब पठान इस फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होने वाली है।’
Deepika Padukon Updated news, deshhit news, Pathan movie latest News, Pathan movie updated News, Pathan Released on 25 January, Sharukh khan updated news |
Edit By Deshhit News