समाजवादी पार्टी नेता आजम खान और बेटे अब्दुल्ला खान को 2-2 साल की हुई सजा।

14 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान को साल 2008 के छजलैट केस में दोषी करार दिया गया था। अब कोर्ट ने इस मामले में सजा का भी एलान कर दिया है, मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने सपा नेता आजम खान और बेटे अब्दुल्ला को 2-2 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने धारा 353 में 2 साल और 2000 रुपये का जुर्माना लगाया है।

ये भी पढ़े: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा हुआ रद्द, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बोले-भाजपा सरकार का रवैया शर्मनाक।

आजम के बाद बेटे अब्दुल्ला की भी जाएगी विधायकी! परिवार की आगे की सियासत पर  सवाल - azam khan son abdullah convicted 15 years old case 2 years  punishment mla loose ntck - AajTak
समाजवादी पार्टी नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान

बता दें कि सपा नेता के खिलाफ साल 2008 में मुरादाबाद के छजलैट में सड़क जाम कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। बता दें कि मुरादाबाद के छजलैट में पुलिस ने 29 जनवरी 2008 को सपा के पूर्व मंत्री और रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान की कार को चेकिंग के लिए रोका था। इस दौरान गुस्सा होकर सपा नेता आजम खान सड़क पर बैठ गए थे। वहीं, आजम खान और उनके साथियों पर सड़क जाम करने और सरकारी कार्य में बांधा डालने, भीड़ को उकसाने आरोप लगाते हुए केस दर्ज हुआ था। इसी बीच आजम खान और अब्दुल्ला खान को कोर्ट ने जमानत पर रिहा किया है।

Abdullah KhanAbdullah Khan ko hui 2 saal ki sajadeshhit newsSamajwadi Party leader Azam KhanSamajwadi Party leader Azam Khan ko hui 2 saal ki saja

Edit By Deshhit News

News
More stories
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा हुआ रद्द, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बोले-भाजपा सरकार का रवैया शर्मनाक।
%d bloggers like this: