कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा हुआ रद्द, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बोले-भाजपा सरकार का रवैया शर्मनाक।

14 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: आज होने वाला कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द हो गया है। कांग्रेस का आरोप है कि उनके चार्टेड प्लेन को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बाबतपुर एयरपोर्ट) पर नहीं उतरने दिया गया। इसलिए उनका कार्यक्रम रद्द हो गया है।

ये भी पढ़े: कियारा और सिध्दार्थ के रिसेप्शन में लगा सितारों का मेला, एक्स गर्लफ्रेंड भी पहुंची बधाई देने।

राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा सरकार घबरा गई है – अजय राय

कोरोना संक्रमितों के आंकड़े छिपा रही सरकार, वाराणसी में बोले पूर्व मंत्री  अजय राय - Former minister Ajay Rai said in Varanasi government is hiding  data of corona infected
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय

बाबतपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी को रिसीव करने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा सरकार घबरा गई है। इसलिए उनकी फ्लाइट को वाराणसी में नहीं उतरने दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की जितनी निंदा की जाए कम है। भाजपा सरकार का रवैया शर्मनाक है।

आज कमला नेहरू ट्रस्ट में राहुल गांधी का था प्रोग्राम

Congress Leader Rahul Gandhi Slams BJP Over Anti-encroachment Drive In  Jammu And Kashmir | Jammu Kashmir: 'जम्मू-कश्मीर को चाहिए प्यार, लेकिन मिला  बीजेपी का बुलडोजर', एंटी एंक्रोचमेंट ...
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

बता दें कि राहुल गांधी को सोमवार रात एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाना था। मंगलवार सुबह उन्हें कमला नेहरू ट्रस्ट की अहम बैठक में हिस्सा लेना था। स्वराज भवन में उनका प्रवास था। राहुल के प्लेन ने केरल के वायनाड से उड़ान थी, जिसे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरना था।

bhajpaBJPCongressCongress state presidentdeshhit newsformer minister Ajay RaiPM ModiRahul GandhiRahul gandhi ka Prayagraj Doora hua Radd

Edit By Deshhit News

News
More stories
CM धामी ने किया 06 नये पुलिस थानों एवं 20 पुलिस चौकियों का उद्घाटन। इन क्षेत्रों में की गई नियमित पुलिस की व्यवस्था।
%d bloggers like this: