नई दिल्ली: 7 फरवरी को कियारा अडानी और सिध्दार्थ मल्होत्रा अपने डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर और देश के टॉप 10 होटलों में शामिल सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए, 12 फरवरी को कपल ने अपनी शादी का रिसेप्शन मुंबई के होटल सेंट रेजिस में दिया। अपने रिसेप्शन में कियारा ने Black और White कलर की ड्रैस पहनी थी और सिद्धार्थ इस दौरान ऑल Black लुक में नजर आए।


रिस्पेशन में सितारों को मेला लगा, रिसेप्शन में नए जोड़े को बधाई देने सबसे पहले अभिषेक बच्चन पहुंचे। काजोल और अजय देवगन साथ में इंवे़ट पर पहुंचे और गले लगाकर कपल को बधाई दी।

एक्ट्रेस विद्या बालन अपने पति के साथ रिसेप्शन पार्टी में पहुंची। करीना कपूर खान और करण जौहर ने साथ में अपने स्टाइल में पाउट करते हुए पोज दिए।

आलिया भट्ट अपनी सासू मां नीतू कपूर के साथ सिड और कियारा को बधाई देने पहुंची। यहां आलिया को देखकर सब शॉक्ड हो गए।

इसके अलावा अक्षय कुमार, वरुण धवन, नताशा दलाल, जूही चावला, कृति सेनन, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, विक्की कौशल, दिशा पटानी, भूमि पेंडेकर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, शिल्पा शेट्टी, नए जोड़े कियारा और सिध्दार्ध को बधाई देने पहुंचे।
Edit By Deshhit News