नई दिल्ली: अगर आप भी इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। सबसे पहले आपको सरकार की ओर से जारी फोटो आइडेंटिटी कार्ड भी सब्मिट करना होगा। अगर आपका बिजनेस प्रोफाइल है तो आपको बिजनेस से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को सब्मिट करना होता है।

इसके लिए अकाउंट का नोटेबल होना जरूरी है। Instagram पर ब्लू टिक के लिए अप्लाई करने पर कई बार रिजेक्ट भी कर दिया जाता है। अप्लाई करने से पहले अपने अकाउंट को जरूर पूरा कर लें फिर ब्लू टिक के लिए अप्लाई करने के लिए आपको अकाउंट सेटिंग में जाना है।

यहां पर आपको Request Verification के ऑप्शन पर जाना है। यहां पर सभी डिटेल्स देने के बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट सब्मिट करने होंगे। आपका अपने बारे में प्रकाशित खबरों की लिंक को भी यहां पर अटैच कर सकते हैं।
वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट के बाद आपको इंतजार करना होगा। कंपनी की ओर से आपको नोटिफिकेशन और ईमेल मिलेगा। अकाउंट वेरिफाइड होने के बाद आपको नाम के आगे ब्लू टिक दिखेगा। एप्लीकेशन रिजेक्ट होने के बाद आपको इसके लिए दोबारा अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें, Instagram पर ब्लू टिक फेमस लोगों को या सेलेक्टेड यूजर्स को दिया जाता है। इससे फेक अकाउंट्स से भी निपटा जाता है। यूजर नाम के आगे ब्लू टिक होने से ये कन्फर्म होता है कि अकाउंट ओरिजिनल है और इसको इंस्टाग्राम ने कन्फर्म किया है।
Blue Tick, deshhit news, instagram, Instagram par Blue Tick ke liye aise kare apply, Intagram pr Blue tick ke liye aise apply kare
Edit By Deshhit News