नई दिल्ली: टीवी का Most Awaited शो बिगबॉस का Grand Finale फरवरी में होगा। बिग बॉस को उनके टॉप 9 कंंटेस्टेंट भी मिल गए हैं। इसी के साथ महज एक महीने के बाद शो का लास्ट एपिसोड शूट हो जाएगा लेकिन इससे पहले बिगबॉस के घरवालों और उनके फैंस को एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, सुनने में आया है कि सलमान खान अब शो को होस्ट नहीं करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि सलमान खान के शो होस्ट न करने का कारण उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रहीं सोमी अली द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप है। जिससे सलमान काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं। आपको बता दें, बीते दिनों सोमी अली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था।

ये भी पढ़े: अमेरिका में भारी पड़ रहा है गन कल्चर, 12 घंटों में हुई 7 लोगों की मौत, 8 घायल!
सोमी अली ने अपने पोस्ट में कहा था कि- सलमान के साथ बिताए आठ साल उनके जीवन के सबसे खराब दिन थे। आगे सोमी ने यह भी कहा था कि सलमान का काफी अफेयर्स चला करता था। वहीं सलमान कभी भी मुझे अपनाना नहीं चाहते थे। वह अक्सर सभी के सामने मुझे नीचा दिखाया करते थे। वह अपने दोस्तों के सामने मुझे मारते थे।

सोमी अली ने आगे लिखा था कि- वह इससे काफी ज्यादा परेशान हो गई थी। इसके बाद मैंने अपने लिए ऐसा इंसान ढूँढने की कोशिश की जो मुझसे प्यार करें। मेरा ध्यान रखें, ऐसे में जब यह बात सलमान को पता चली तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने मुझे खूब मारा। उनका कहना था कि अफेयर करने का हक र्सिफ लड़को का होता है।

सोमी ने अपने पोस्ट में यह भी बताया था कि- उस दौरान मेरे आस-पास रहने वाले सभी लोग ये जानते थे कि सलमान खान मेरा शारिरीक शोषण करता है। वह अक्सर मुझे मारा करते थे। एक दौरान सलमान खान मुझे मार रहे थे उसी वक्त मेरी घर की नौकरानी सलमान से कहा था कि वह मेरे साथ ऐसा व्यवहार ना करें। इतना ही नहीं कई बार मुझे अपनी चोट को छुपाने के लिए एक्स्ट्रा मेकअप का यूज करना पड़ता था। ताकि बाकी लोगों को मेरे चोट के निशान ना दिखें।

सोमी अली चाहती हैं कि सलमान खान उनसे सार्वजनिक रूप में माफी मागें। इतना ही नहीं सोमी अली यह भी चाहती हैं कि सलमान खान उनके शो जिसे सलमान ने इंडिया में बैन कर रखा है, उन पर से तुरंत बैन हटा दे। आपको बता दें कि सोमी अली के अकाउंट पर ज्यादातर पोस्ट सलमान के खिलाफ ही होते हैं।

सोमी के मुताबिक, वह ‘नो मोर टियर्स’ नाम का एक एनजीओ चलाती हैं जिसकी शुरआत उन्होंने घरेलू हिंसा से पीड़ित लोगों के लिए की थी। उन्होंने पीड़ितों को बचाने के लिए 15 साल तक अपना खून-पसीना बहाया।
बता दें, सोमी अली के इन आरोपों के बाद सलमान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी लेकिन बिग्बॉस के आगामी एपिसोड को होस्ट न सोमी अली के गंभीर आरोपों को माना जा रहा है।

वहीं अब बात करें, बिग्बॉस को होस्ट करने की तो सलमान खान की जगह करण जौहर शो को होस्ट करेंगे। वहीं इसके अलावा फराह खान भी बिग्बॉस के एपिसोड को होस्ट करती हुई नजर आ सकती हैं।
Edit By Deshhit News