नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान अपनी एक्टिंग के अलावा बड़े दिल के लिए भी जाने जाते हैं। सलमान खान के ऐसे बहुत से फैंस है जो उन पर जान छिड़कते हैं। ऐसे में वो भी अपने फैंस को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ सिनेमाघर में रीलीज हुई है। ऐसे में एक्टर ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ से शहनाज गिल, राघव जुयाल और पलक तिवारी को बॉलीवुड में लॉन्च किया है। इन सभी को उनके फैंस फिल्म में देखकर बेहद ही खुश हैं। इसके बाद अब खबर आ रही है कि सलमान खान शहनाज गिल के बाद एक और बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट को अपनी अगली फिल्म में लेने का मन बना रहे हैं। हालांकि, सलमान खान जिस कंटेस्टेंट को कास्ट करने वाले हैं। उसका और शहनाज गिल का 36 का आकड़ा है।
ये भी पढ़े: क्या सिद्धार्थ मल्होत्रा को छोड़ शाहरुख खान के साथ रोमांस करने वाली है कियारा आडवाणी ?

दरअसल, साल 2014 में आई फिल्म ‘किक’ को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस फिल्म में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में थी। अब इस फिल्म का पार्ट 2 यानी ‘किक 2’ को लेकर खबर आई है कि सलमान खान ‘किक 2’ में ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट को कास्ट करने वाले हैं और इस कंटेस्टेंट का नाम है आसिम रियाज।

बता दें कि बिग बॉस सीजन 13 सबसे सफल सीजन रहा था। इस सीजन ने शहनाज गिल से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज तक कई सितारों की लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए। हालांकि, शहनाज गिल और आसिम रियाज का 36 का आंकड़ा है। हाल ही में दोनों ने एक -दूसरे पर फिर से जवाबी हमला बोला था। एक इंटरव्यू के दौरान आसिम ने बताया था कि बिग बॉस के मेकर्स ने जानबूझकर सिद्धार्थ शुक्ला को विनर बनाया था। इसके जवाब में शहनाज गिल ने भी आसिम को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। बहरहाल, आसिम रियाज को सलमान ‘किक 2’ से डेब्यू करने का मौका दें सकते है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Asim Riaz, Asim Riaz bigg boss 13, Bigg Boss 13, deshhit news, Kick 2, kick 2 ke liye slman khan ne kis ko cast keya hai, Kick 2 relase date, Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan, Kisi Ka Bhai Kisi Ki jaan full movie, Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan salman khan, Salman Khan, salman khan all song, salman khan and shehnaaz gill film, salman khan ki eid party, salman khan new movie 2023, salman khan new movie kick 2, salman khan new song, Shahnaz Gill and Siddharth Shukla ki love story, shahnaz gill aur siddharth shukla ka romentic moments, Shahnaz Gill aur Siddharth Shukla story, Shahnaz Gill Siddharth Shukla, Shehnaaz Gill, shehnaaz gill and salman khan, shehnaaz gill arrives at salman khan eid party, Shehnaaz Gill ka dushman kaun hai, shehnaaz gill viral video