Russia-Ukraine Crisis: इन तस्वीरों से समझे उक्रेन में तबाही का हाल!

26 Feb, 2022
Deepa Rawat
Share on :

रशिया और यूक्रेन के तनाव ने युद्ध का मोड़ क्या पकड़ा, चारो तरफ से बर्बादी का मंजर छा गया. रूसी सेना ने यूक्रेन पर जमीनी और हवाई दोनो ही हमले चालू कर दिए, जिसके बाद यूक्रेन से जो तस्वीरें सामने आई हैं वो आपको परेशान भी कर सकती हैं. यूक्रेन से आ रही खबरों की माने तो रूस के हमले में 137 लोगों की मौत हुई है जिसमें 40 जवान भी शामिल हैं, तो वहीं 316 लोग घायल हुए हैं.

लेकिन यह तो कुछ भी नहीं, रूसी सेना के कई हमलों में छोटे बच्चों की भी मौत हुई है.

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइल दागने शुरू कर दिए तो लोगों के बीच दहशत फेल गई. एक तरफ राजधानी कीव में लंबा सड़क जाम लग गया क्योंकि लोग शहर छोड़ कर जाने लगे, लेकिन जिन्होंने रुकने का फैसला किया वह सुरक्षित पनाह की खोज में निकल पड़े. मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लोगों की इस तस्वीर को देख कर समझा जा सकता है की डर का आलम किस कदर लोगों के जेहन में उतर चुका है.

यूक्रेन में आपातकाल जैसे हालात हैं, हर तरफ या तो बर्बादी का मंजर दिखाई दे रहा है या तो लोगों के भाग दौड़ का दृश्य. ऐसी खबर है की यूक्रेन की दुकानों से राशन पानी खत्म हो चुका है, मौजूदा हालत को देखते हुए लोगों ने पहले ही राशन से अपने अपने घरों को भर लिया है तो बांकि लोग एक उम्मीद में सुपर मार्केट के बाहर लंबी कतारों में खड़े हुए हैं.

लेकिन इन सब के बीच कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई है जो मानवता के लिए किसी उम्मीद से कम नहीं है. रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बावजूद रूस की जनता अपने ही सरकार से युद्ध को खत्म करने की गुहार लगा रही है और इस कठिन समय में यूक्रेन के साथ खड़े हैं. मास्को में बड़े पैमाने पर युद्ध विरोधी प्रदर्शनकारियों ने मार्च करते हुए युद्ध न करने के लिए आवाज उठाए.

वहीं दूसरी तरफ नफरत और जंग के माहोल में भी कुछ प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इज़हार करते नजर आए और उन्होंने यह संदेश दिया की भले ही जंग ने उन्हें अलग कर दिया हो लेकिन मोहब्बत ने उन्हें एक कर रखा है.

News
More stories
ISRO Chandrayaan 2 Mission: चंद्रयान 2 ने चंद्रमा पर सोलर रेडिएशन को किया महसूस