UP चुनाव: BJP नेता शिवकुमार पाठक ने रुदौली की जनता से की वोटिंग की अपील,विकास के लिए करें मतदान

26 Feb, 2022
Deepa Rawat
Share on :

शिवकुमार पाठक ने कहा, वोट देने से पहले एक बार पिछले 5 सालों को याद करें. आप ऐसी सरकार चुनें जो आपके हित की बात करे. ऐसी सरकार चुनें जो आपके अधिकारों की की रक्षा करे, समाज को एकजुट रखे, युवाओं को आगे बढ़ने के लिए अवसर दे, महिलाओं को सुरक्षा दे. बोले- जो दंगे-फसाद रोक सके, उसे दें वोट

कल यानि 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए मतदान किया जाना है . इसके लिए प्रदेश के दिग्गज नेता लोगों से बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में अयोध्या जिले से बीजेपी के कद्दावर नेता शिवकुमार पाठक ने भी मतदाताओं से अपील की है कि अच्छी और हितैषी सरकार चुनने के लिए मतदान जरूर करें.. ऐसी सरकार चुनें जो आपके अधिकारों की की रक्षा करे, समाज को एकजुट रखे, युवाओं को आगे बढ़ने के लिए अवसर दे, महिलाओं को सुरक्षा दे. बोले- जो दंगे-फसाद रोक सके, उसे दें वोट

शिवकुमार पाठक बोले, भाजपा कर रही देशहित में काम

जब देशहित न्यूज़ की टीम ने शिवकुमार पाठक से बातचीत की तो शिवकुमार पाठक ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश हित में काम किए हैं। चाहे राम मंदिर निर्माण का मुद्दा हो या फिर धारा 370 हटाने का,या तीन तलाक का मामला हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारे फैसले देश हित में लिए हैं। ऐसे में सर्वजन को चाहिए कि अपने अपने इलाकों में हर चुनाव में बीजेपी को वोट करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ मजबूत करें।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  के पांचवें चरण  में शुक्रवार शाम को प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार थम गया. राज्य की इन सीटों पर रविवार 27 फरवरी को मतदान होगा. राज्य में हो रहे चुनाव के पांचवें चरण में 61 सीटों में से 13 सीटें आरक्षित हैं. 

27 फरवरी को यूपी के इन जिलों में वोटिंग होगी

रविवार को राज्य के 12 जिलों में मतदान होना है और इसमें अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बेंराइच, श्रावस्ती और गोंडा शामिल है.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इन 61 सीटों पर चुनाव प्रचार बंद होने के साथ ही इन जिलों से सटे अन्य जिलों और राज्यों की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही शराब और बीयर, भांग लाइसेंस की दुकानें शुक्रवार शाम 6 बजे से बंद कर दी गई हैं और अब ये रविवार 27 फरवरी को मतदान समाप्त होने के बाद खुलेंगी.

http://Voting will be held in these districts of UP on February 27UP elections,http://UP elections,http://bjp uttrapradesh,http://BJP leader Shivkumar Pathak,http://Rudauli to vote, vote for development#ayodhya,bjp ayodhya 
News
More stories
Russia-Ukraine Crisis: इन तस्वीरों से समझे उक्रेन में तबाही का हाल!
%d bloggers like this: