Reliance AGM 2022: Reliance Jio का बड़ा ऐलान, दिवाली तक 4 शहरों में Jio 5G सर्विस शुरू

29 Aug, 2022
Deepa Rawat
Share on :
Reliance AGM 2022

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (AGM) की 45वीं AGM में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने Jio 5G का ऐलान कर दिया है. मुकेश अंबानी ने कहा कि इस साल दिवाली तक जियो 5G सर्विसेज की शुरुआत हो जाएगी। सबसे पहले कंपनी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में जियो 5G सर्विस की शुरुआत करेगी।

नई दिल्ली: 5G इंटरनेट का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने 5G सर्विस के लॉन्च के बारे में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने यह ऐलान RIL की 45वीं ऐनुअल जनरल मीटिंग में किया। मुकेश अंबानी ने कहा कि इस साल दिवाली तक देश में जियो 5G (Jio 5G) सर्विसेज की शुरुआत हो जाएगी। सबसे पहले कंपनी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में जियो 5G सर्विस को शुरू करेगी। वहीं, दिसंबर 2023 तक पूरे देश में जियो 5G इंटरनेट सर्विस चालू हो जाएगी। अंबानी ने कहा जियो 5G दुनिया का सबसे हाई-टेक 5G नेटवर्क होगा। हम भारत के हर शहर, तालुका और तहसील में Jio 5G वितरित करेंगे. अल्ट्रा-किफायती 5जी स्मार्टफोन विकसित करने के लिए Google के साथ काम करना.

modi government minister revealed when will 5g service launch in india what  will be 5g data price | मोदी सरकार के मंत्री ने बताया- कब शुरू होंगी 5जी  सेवाएं? क्या होगी डेटा
5G देगा बेस्ट एक्सपीरियंस

5G देगा बेस्ट एक्सपीरियंस
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो 5G शानदार क्वॉलिटी की इंटरनेट कनेक्टिविटी देगा और वह भी बेहद किफायती दाम में। जियो 5G दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा अडवांस 5G नेटवर्क होगा। इंडस्ट्री के दूसरे ऑपरेटर नॉन-स्टैंड अलोन 5G डिप्लॉय कर रहे हैं। वहीं, जियो यूजर्स को बेस्ट 5G एक्सपीरियंस देने के लिए लेटेस्ट स्टैंडअलोन 5G ऑफर करने वाला है। स्टैंडअलोन 5G के साथ जियो लो लेटेंसी, मशीन-टू-मशीन कम्युनिकेश, 5G वॉइस, एज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग के साथ मेटावर्स जैसी पावरफुल स्रविस देने वाला है। इस इवेंट में यूजर्स और शेयर होल्डर्स को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने जियो 5G को True 5G बताया। कंपनी पूरे देश में ट्रू 5G नेटवर्क पहुंचाने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है।

क्वांटम टेक्नोलॉजी पर 8 हजार करोड़ होंगे खर्च, फोन मैन्युफैक्चरिंग और आईटी  फर्म रहेगा ज्यादा फोकस | Budget 2020: 8 thousand crores will be spent on  quantum technology ...
क्वांटम सिक्योरिटी

क्वांटम सिक्योरिटी जैसे एडवांस फीचर
Jio ने देश में ही एक एंड-टू-एंड 5G स्टैक डिवेलप किया है। यह पूरी तरह से क्लाउड नेटिव है, सॉफ्टवेयर डिफाइंड है और क्वांटम सिक्योरिटी जैसे अडवांस फीचर के सपोर्ट के साथ डिजिटली कंट्रोल्ड है। Jio5G नेटवर्क में पहले से ही इस मेड-इन-इंडिया 5G स्टैक को डिप्लॉय किया गया है, जिसमें पहले दिन से ही करोड़ों करोड़ों यूजर्स को सर्विस देने की काबिलियत है।

News
More stories
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने पंजाब के कानून मंत्री और DGP को दी चेतावनी
%d bloggers like this: