नई दिल्ली: मस्त मस्त गर्ल के नाम से मशहूर रवीना टंडन की खूबसूरती से लेकर फिटनेस तक, जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। इन दिनों रवीना टंडन लगातार “द कपिल शर्मा शो” को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं है। इस हफ्ते रवीना कपिल शर्मा के शो की रौनक बढ़ाने पहुंच रही हैं। साथ ही सुधा मूर्ति और गुनीत मोंगा बतौर गेस्ट बनकर पहुंची हैं। जहां पर रवीना कपिल शर्मा को किस करती हुई नजर आ रही है।

“द कपिल शर्मा शो” में हर हफ्ते कई सेलेब्स आते हैं। शो के दौरान स्टार्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करते हैं। ये शो बीते कई सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ हैं। भले ही इस शो को कई स्टार्स ने छोड़ दिया हो, लेकिन आज भी इसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

बॉलीवुड में शायद ही कोई एक्ट्रेस होगी जिससे कपिल शर्मा ने फ्लर्ट नहीं किया हो। कपिल शर्मा के शो पर आने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर कॉमेडियन का दिल फिसल जाता है। इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो में रवीना टंडन ने भी एंट्री ली है। दरअसल, सोनी टीवी ने अपने अपकमिंग शो का एक प्रोमो शेयर किया है। जिसमें कपिल शर्मा रवीना टंडन के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे है।

मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में रवीना कह रही हैं कि फिल्म “अंदाज अपना अपना” में मेरे बाल घुंघराले क्यों थे? आप बाद में इन चीजों के बारे में सोचते हैं और आश्चर्य करते हैं कि क्या आपको इनमें सुधार करना चाहिए था। इस पर कपिल कहते हैं कि, ‘जो कोई भी पुरानी तस्वीरों को देखता है, उनकी फैशन पसंद पर सवाल उठाता है।’ इसके बाद रवीना कपिल शर्मा की जमकर खिल्ली उड़ाती हैं।

जब कपिल शर्मा अपना मजाक उड़ते देख चेहरा लटका लेते हैं तो रवीना को कपिल पर प्यार आ जाता है। इसके बाद रवीना अपनी सीट से उठती हैं और कपिल शर्मा के पास जाकर उनके गाल पर किस कर लेती हैं। इसके बाद कपलि खुशी से झूम उठते है और कहते हैं कि अगर ऐसी बेइज्जती होने के बाद किस मिलता है तो एक-दो बार और बेइज्जती करो।

फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। इस प्रोमो को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं कि आखिर शो में और क्या क्या होने वाला है। सभी को रवीना का मजाकिया अंदाज भा गया है।
deshhit news, Kapil Sharma, kapil sharma show real coupls, raveena tandon, Raveena Tandon and Akshay Kumar, Raveena Tandon and Akshay Kumar ki love story, Raveena Tandon and Akshay Kumar love story ki suruwat kab hyi, Raveena Tandon and Anil Thadani, Raveena Tandon ka boyfreind kaun hai, Raveena Tandon ka ex boyfreind kaun hai, Raveena Tandon ne kapil sharma ko kiya kiss, Raveena tandoon The Kapil Sharma Show, The Kapil Sharma Show, the kapil sharma show new episode, the kapil sharma show timing today