रवीना टंडन ने कपिल शर्मा को किया Kiss, कॉमेडियन ने कहा, एक-दो बार और बेइज्जती करो’ और Kiss दो !

10 May, 2023
Employee
Share on :

नई दिल्ली: मस्त मस्त गर्ल के नाम से मशहूर रवीना टंडन की खूबसूरती से लेकर फिटनेस तक, जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। इन दिनों रवीना टंडन लगातार “द कपिल शर्मा शो” को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं है। इस हफ्ते रवीना कपिल शर्मा के शो की रौनक बढ़ाने पहुंच रही हैं। साथ ही सुधा मूर्ति और गुनीत मोंगा बतौर गेस्ट बनकर पहुंची हैं। जहां पर रवीना कपिल शर्मा को किस करती हुई नजर आ रही है।

ये भी पढ़े: आखिर क्यों हुआ था Raveena Tandon और Akshay Kumar का Breakup? ब्रेकअप के इतने सालों बाद पहली बार दोनों के चेहरे पर छाई 24 कैरेट की मुस्कान !

रवीना टंडन और कपिल शर्मा

“द कपिल शर्मा शो” में हर हफ्ते कई सेलेब्स आते हैं। शो के दौरान स्टार्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करते हैं। ये शो बीते कई सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ हैं। भले ही इस शो को कई स्टार्स ने छोड़ दिया हो, लेकिन आज भी इसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

The Kapil Sharma Show Latest Promo Video Released Now, Watch Here | The Kapil  Sharma Show Promo: कॉमेडी का ओवरडोज लिए लौट आया 'द कपिल शर्मा शो', इस दिन  से शुरू होगा
द कपिल शर्मा शो”

बॉलीवुड में शायद ही कोई एक्ट्रेस होगी जिससे कपिल शर्मा ने फ्लर्ट नहीं किया हो। कपिल शर्मा के शो पर आने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर कॉमेडियन का दिल फिसल जाता है। इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो में रवीना टंडन ने भी एंट्री ली है। दरअसल, सोनी टीवी ने अपने अपकमिंग शो का एक प्रोमो शेयर किया है। जिसमें कपिल शर्मा रवीना टंडन के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे है।

entertainment News in Hindi (मनोरंजन न्यूज़) - Latest entertainment news  today in Hindi
रवीना टंडन और कपिल शर्मा

मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में रवीना कह रही हैं कि फिल्म “अंदाज अपना अपना” में मेरे बाल घुंघराले क्यों थे? आप बाद में इन चीजों के बारे में सोचते हैं और आश्चर्य करते हैं कि क्या आपको इनमें सुधार करना चाहिए था। इस पर कपिल कहते हैं कि, ‘जो कोई भी पुरानी तस्वीरों को देखता है, उनकी फैशन पसंद पर सवाल उठाता है।’ इसके बाद रवीना कपिल शर्मा की जमकर खिल्ली उड़ाती हैं।

Raveena Tandon Kissed Kapil Sharma In TKSS New Promo Comedian Said Once  More | The Kapil Sharma Show: रवीना टंडन ने किया कपिल शर्मा को किस, कॉमेडियन  बोले- 'एक दो बार और...'
रवीना टंडन और कपिल शर्मा

जब कपिल शर्मा अपना मजाक उड़ते देख चेहरा लटका लेते हैं तो रवीना को कपिल पर प्यार आ जाता है। इसके बाद रवीना अपनी सीट से उठती हैं और कपिल शर्मा के पास जाकर उनके गाल पर किस कर लेती हैं। इसके बाद कपलि खुशी से झूम उठते है और कहते हैं कि अगर ऐसी बेइज्जती होने के बाद किस मिलता है तो एक-दो बार और बेइज्जती करो।

रवीना टंडन ने कपिल शर्मा को किया किस, कॉमेडियन ने कहा, एक दो... - News  Nation
रवीना टंडन ने कपिल शर्मा को किया किस

फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। इस प्रोमो को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं कि आखिर शो में और क्या क्या होने वाला है। सभी को रवीना का मजाकिया अंदाज भा गया है।

deshhit newsKapil Sharmakapil sharma show real couplsraveena tandonRaveena Tandon and Akshay KumarRaveena Tandon and Akshay Kumar ki love storyRaveena Tandon and Akshay Kumar love story ki suruwat kab hyiRaveena Tandon and Anil ThadaniRaveena Tandon ka boyfreind kaun haiRaveena Tandon ka ex boyfreind kaun haiRaveena Tandon ne kapil sharma ko kiya kissRaveena tandoon The Kapil Sharma ShowThe Kapil Sharma Showthe kapil sharma show new episodethe kapil sharma show timing today

News
More stories
एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने 'द केरला स्टोरी' के मेकर पर दिया विवादित बयान, फिल्म ने पांचवे दिन किया इतने करोड़ का कारोबार !
%d bloggers like this: