पाकिस्तानी एक्ट्रेस PM मोदी और RAW के खिलाफ करवाना चाहती थी केस दर्ज, दिल्ली पुलिस ने कर दी खिचाई, बोलती हो गई बंद !

10 May, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार 9 मई को इस्लामाबाद से गिरफ्तारी के बाद से ही पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। इमरान की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही उनकी पार्टी के समर्थकों ने देश भर में अगजनी कर शुरू कर दी। जगह जगह से तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने पीएम मोदी और भारतीय खुफिया एजेंसी (RAW) को जिम्मेदार ठहराते हुए दिल्ली पुलिस से मदद मांगी। इस पर दिल्ली पुलिस ने मजेदार रिप्लाई करते हुए एक्ट्रेस की बोलती बंद करा दी।

ये भी पढ़े: मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में किया गया गिरफ्तार !

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे से भारत की हार की दुआ करने वाली PAK एक्ट्रेस कौन  हैं? लोग बोले- अब ये कुंवारी ही रहेगी - Navbharat Times
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि- “किसी को दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक पता है? मुझे भारतीय प्रधानमंत्री और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी है, जो मेरे देश पाकिस्तान में अराजकता और आतंकवाद फैला रहे हैं। यदि भारतीय अदालतें स्वतंत्र हैं (जैसा कि वे दावा करते हैं) तो मुझे यकीन है कि भारतीय सर्वोच्च न्यायालय मुझे न्याय प्रदान करेगा”।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी का ट्वीट

इस ट्वीट के वायरल होते ही जैसे ही दिल्ली पुलिस की नजर पड़ी तो, दिल्ली पुलिस ने एक्ट्रेस को दिए अपने जवाब से ट्विटर पर कुछ ऐसा ट्वीट किया जैसे महफिल ही लूट ली। दिल्ली पुलिस पाकिस्तानी एक्ट्रेस की खिचाई करते हुए लिखा है कि- “हमें डर है कि पाकिस्तान में अभी भी हमारा अधिकार क्षेत्र नहीं है। लेकिन, ये जानना चाहेंगे कि जब आपके देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है तो आप ट्वीट कैसे कर रही हैं!”

दिल्ली पुलिस का ट्वीट

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी के ट्वीट पर लोग जमकर उनकी खिचाई कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि- “पाकिस्तान में अभी दिल्ली पुलिस का ब्रांच नहीं खुला, कुछ दिना रुको, पाकिस्तान में ब्रांच खुलने वाली है तो शिकायत कर लेना”। वहीं एक और का कहना है कि- “दिल्ली पुलिस तो है ही पर अगर आप थोड़ा खर्च कर पाओ (जो की नामुमिकिन लगता है) तो आगरा में भी दिमाग़ का सही इलाज होता है… मर्ज़ी आपकी”। एक और ने लिखा है कि- “तुम तो Pappu का दसवा अवतार निकली”।

News
More stories
रवीना टंडन ने कपिल शर्मा को किया Kiss, कॉमेडियन ने कहा, एक-दो बार और बेइज्जती करो' और Kiss दो !
%d bloggers like this: